{"_id":"697baf26b157e81bc302b1d8","slug":"the-board-meeting-of-thana-bhawan-nagar-panchayat-has-been-pending-for-four-months-shamli-news-c-26-1-smrt1047-158545-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: थानाभवन नगर पंचायत की बोर्ड बैठक चार माह से लटकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: थानाभवन नगर पंचायत की बोर्ड बैठक चार माह से लटकी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाभवन। नगर पंचायत में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच टकराव के चलते पिछले चार माह से बोर्ड बैठक नहीं हो पा रही है। मामला जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के अनुसार बोर्ड बैठक की पहली तिथि 12 जनवरी और दूसरी तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन दोनों ही तिथियों पर बैठक नहीं हो सकी। ईओ का कहना है कि चेयरमैन पति की मंशा है कि बोर्ड बैठक के एजेंडा में केवल उनके प्रस्ताव शामिल किए जाएं और अन्य सभासदों के प्रस्तावों को शामिल न किया जाए। इसी को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे बैठक लगातार टल रही है। इस संबंध में ईओ ने पालिकाध्यक्ष ने पत्र भी लिखा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से लिपिक संजय कुमार को जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में अधिशासी अधिकारी द्वारा एजेंडा जारी करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद एजेंडा जारी नहीं किया गया। इसके बजाय मनमाने ढंग से बोर्ड बैठक की कार्यवाही कराने का प्रयास किया गया।
अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तत्काल जारी किया जाए। नगर पंचायत अध्यक्षा मुशायदा ने कहा कि वे चाहते हैं कि बोर्ड के सभी सदस्यों के प्रस्ताव बैठक में विचार-विमर्श के लिए शामिल हों।
Trending Videos
थानाभवन। नगर पंचायत में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच टकराव के चलते पिछले चार माह से बोर्ड बैठक नहीं हो पा रही है। मामला जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के अनुसार बोर्ड बैठक की पहली तिथि 12 जनवरी और दूसरी तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन दोनों ही तिथियों पर बैठक नहीं हो सकी। ईओ का कहना है कि चेयरमैन पति की मंशा है कि बोर्ड बैठक के एजेंडा में केवल उनके प्रस्ताव शामिल किए जाएं और अन्य सभासदों के प्रस्तावों को शामिल न किया जाए। इसी को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे बैठक लगातार टल रही है। इस संबंध में ईओ ने पालिकाध्यक्ष ने पत्र भी लिखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से लिपिक संजय कुमार को जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में अधिशासी अधिकारी द्वारा एजेंडा जारी करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद एजेंडा जारी नहीं किया गया। इसके बजाय मनमाने ढंग से बोर्ड बैठक की कार्यवाही कराने का प्रयास किया गया।
अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तत्काल जारी किया जाए। नगर पंचायत अध्यक्षा मुशायदा ने कहा कि वे चाहते हैं कि बोर्ड के सभी सदस्यों के प्रस्ताव बैठक में विचार-विमर्श के लिए शामिल हों।
