{"_id":"696d248336c8c64fa006fd5d","slug":"allegations-of-irregularities-in-voter-list-shamli-news-c-26-1-sal1002-157797-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
शामली कलक्ट्रेट में एसडीएम से वार्ता करते कांग्रेस के कार्यकर्ता । संवाद
विज्ञापन
शामली। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया के प्रथम चरण के बाद जारी की गई मतदाता सूचियों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन कार्यालय प्रभारी को कलक्ट्रेट में रविवार को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र शामली की मतदाता सूची में कई स्थानों पर चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आईं। बताया कि कलंदर शाह मोहल्ला के मकान संख्या 43 में 32 मतदाता दर्ज हैं, जबकि मकान संख्या 116 में 114 मतदाता दर्ज पाए गए। यदि इसी मकान के उप खंडों को जोड़ा जाए तो कुल मतदाता संख्या 257 तक पहुंच जाती है, जो पूरी तरह अस्वाभाविक और संदेहास्पद है। इसी मोहल्ले के एक अन्य मकान में 45 मतदाता दर्ज पाए गए हैं। दयानंद नगर के एक मकान में 89 वोटर दिखाए गए हैं।
मतदाता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता भी पाए गए हैं, जिनकी मकान संख्या 0 अथवा 00 दर्ज है। ग्राम कुड़ाना में करीब 14 तथा ग्राम भिक्का माजरा में 2 मतदाता ऐसे पाए गए, जिनके पहचान पत्रों पर फोटो अंकित नहीं है। ग्राम भाजू की मतदाता सूची में मकान संख्या संबंधी कई गंभीर त्रुटियां सामने आई हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर मतदाता सूची में धार्मिक असंगति भी पाई गई है। ग्राम कुड़ाना के एक मकान में हिंदू मतदाताओं की सूची में मुस्लिम मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं, जबकि ग्राम गंगेरू के मकान संख्या 91 में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के 36 मतदाता एक ही मकान में दर्शाए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रोफेसर निर्भर सिंह, संदीप शर्मा, शाबिर रहे।
Trending Videos
कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष सन्नी गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र शामली की मतदाता सूची में कई स्थानों पर चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आईं। बताया कि कलंदर शाह मोहल्ला के मकान संख्या 43 में 32 मतदाता दर्ज हैं, जबकि मकान संख्या 116 में 114 मतदाता दर्ज पाए गए। यदि इसी मकान के उप खंडों को जोड़ा जाए तो कुल मतदाता संख्या 257 तक पहुंच जाती है, जो पूरी तरह अस्वाभाविक और संदेहास्पद है। इसी मोहल्ले के एक अन्य मकान में 45 मतदाता दर्ज पाए गए हैं। दयानंद नगर के एक मकान में 89 वोटर दिखाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदाता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता भी पाए गए हैं, जिनकी मकान संख्या 0 अथवा 00 दर्ज है। ग्राम कुड़ाना में करीब 14 तथा ग्राम भिक्का माजरा में 2 मतदाता ऐसे पाए गए, जिनके पहचान पत्रों पर फोटो अंकित नहीं है। ग्राम भाजू की मतदाता सूची में मकान संख्या संबंधी कई गंभीर त्रुटियां सामने आई हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर मतदाता सूची में धार्मिक असंगति भी पाई गई है। ग्राम कुड़ाना के एक मकान में हिंदू मतदाताओं की सूची में मुस्लिम मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं, जबकि ग्राम गंगेरू के मकान संख्या 91 में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के 36 मतदाता एक ही मकान में दर्शाए गए हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रोफेसर निर्भर सिंह, संदीप शर्मा, शाबिर रहे।
