{"_id":"696d259c043c88907104e8dc","slug":"awareness-campaign-missing-from-road-drivers-breaking-rules-shamli-news-c-26-1-smrt1048-157833-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जागरुकता अभियान सड़क से नदारद, नियम तोड़ रहे वाहन चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जागरुकता अभियान सड़क से नदारद, नियम तोड़ रहे वाहन चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
शामली में विजय चौक पर ट्रिपल राइडिंग करते युवक । संवाद
विज्ञापन
शामली। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता अभियान केवल दावाें और कागजों पर ही चल रहा है। सड़कों पर अभियान का असर होने के बजाए वाहन सवार तमाम नियम तोड़ रहे हैं और चौराहों पर पुलिसकर्मी उनको रोकने तक की जरूरत नहीं समझ रहे। रविवार शाम को शहर में सड़कों पर ये हालात नजर आए।
स्थान : विजय चौक समय शाम 4.30 बजे
विजय चौक पर यातायात पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन उनके सामने ही वाहन चालक यातायात नियमों को तोड़ते हुए निकल रहे थे। इस दौरान बाइक पर तीन युवक जाते हुए नजर आए। बाइक पर तीन सवारी के साथ भारी लगेज भी था।
कैराना मार्ग समय शाम 4. 40 बजे
कैराना मार्ग पर बाइक सवार दो युवक कैराना की तरफ जा रहे थे। दोनों में किसी के पास हेलमेट नहीं था। शहर से होकर आने के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं रोका।
अजंता चौक शाम 5.00 बजे
अजंता चौक पर यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे और यातायात का संचालन करा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए तीन युवक उनके सामने से ही निकल गए। तीनों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।
फव्वारा चौक शाम 5.15 बजे
फव्वारा चौक पर दुपहिया वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर लोग आते जाते रहे। इस चौराहे पर पुलिस थी, इसके बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।
जिले में सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वाहन चालकों व नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। इस महीने में अब तक 8391 वाहनों के चालान किए जा चुके है।
- लाल विराट भारद्वाज, जिला यातायात प्रभारी
Trending Videos
स्थान : विजय चौक समय शाम 4.30 बजे
विजय चौक पर यातायात पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन उनके सामने ही वाहन चालक यातायात नियमों को तोड़ते हुए निकल रहे थे। इस दौरान बाइक पर तीन युवक जाते हुए नजर आए। बाइक पर तीन सवारी के साथ भारी लगेज भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैराना मार्ग समय शाम 4. 40 बजे
कैराना मार्ग पर बाइक सवार दो युवक कैराना की तरफ जा रहे थे। दोनों में किसी के पास हेलमेट नहीं था। शहर से होकर आने के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं रोका।
अजंता चौक शाम 5.00 बजे
अजंता चौक पर यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे और यातायात का संचालन करा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए तीन युवक उनके सामने से ही निकल गए। तीनों में किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।
फव्वारा चौक शाम 5.15 बजे
फव्वारा चौक पर दुपहिया वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर लोग आते जाते रहे। इस चौराहे पर पुलिस थी, इसके बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।
जिले में सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वाहन चालकों व नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। इस महीने में अब तक 8391 वाहनों के चालान किए जा चुके है।
- लाल विराट भारद्वाज, जिला यातायात प्रभारी

शामली में विजय चौक पर ट्रिपल राइडिंग करते युवक । संवाद
