{"_id":"696d24d119dfd0f6d50d7671","slug":"villagers-resolved-to-end-drug-addiction-and-end-death-feasts-shamli-news-c-26-1-sal1002-157817-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शामली के करोड़ी में ग्रामीणों की सराहनीय पहल, नशा मुक्ति, मृत्यु भोज बंद करने का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शामली के करोड़ी में ग्रामीणों की सराहनीय पहल, नशा मुक्ति, मृत्यु भोज बंद करने का लिया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Shamli News: राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल सिंह ने गांव करोड़ी में आयोजित संकल्प महायज्ञ में नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया और ग्रामीणों से एकजुट होने की अपील की।
गांव करोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लेते ग्रामीण। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
विस्तार
शामली। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि नशा आज हमारे गांवों और समाज का सबसे बड़ा शत्रु बन चुका है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर नशा मुक्ति समाज का निर्माण करने का आह्वान किया।
Trending Videos
गांव करोड़ी रविवार को आयोजित संकल्प महायज्ञ कार्यक्रम में नीरपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल सामाजिक आस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि हमारे समाज को नशे के अंधकार से मुक्त करने में सहयोगी होंगे। उन्होंने कहा कि नशा परिवारों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को खेलो के लिए प्रेरित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ। दहेज प्रथा बंद करो, मृत्यु भोज बंद करो, यह संकल्प केवल शब्द नहीं, बल्कि कर्म का बंधन होगा। हमें प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि न तो स्वयं नशा करेंगे, न ही किसी को नशा करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक घर-घर तक यह संदेश पहुंचाए और स्कूलों, पंचायतों में नशा मुक्ति संकल्प लेकर नशामुक्त भारत के स्वप्न को साकार करें। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि हमें एकजुट होकर नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ना है और मृत्यु भोज बंद करना है।
इस अवसर पर मुकेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिराज, कुक्कू चौधरी, जिपं सदस्य उमेश पंवार, जयवीर कुड़ाना, रणपाल निर्वाल, पूर्व प्रमुख चंद्रहास, राजदीप ढाका, विक्रम प्रधान, शेखर, मास्टर संजीव, प्रवीण तरार, मुकेश ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के आयोजक चौधरी हरबीर सिंह रहें। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी विनय पंवार ने की और संचालन बाबूराम पंवार ने किया।
