{"_id":"696d237cec4b7668f304d3dd","slug":"health-fairs-were-crowded-with-patients-suffering-from-cold-shamli-news-c-26-1-smrt1048-157805-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: आरोग्य मेलों में ठंड से पीड़ित मरीजों की रही भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: आरोग्य मेलों में ठंड से पीड़ित मरीजों की रही भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
शामली के मोहल्ला पंसारियान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले में मरीजों की जांच कर
विज्ञापन
शामली। जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले आयोजित किए गए। आरोग्य मेलों में सर्दी से पीड़ित नजला, खांसी और एलर्जी के मरीज ज्यादा रहे। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उपचार दिया।
शासन के निर्देश पर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया। शहर के मोहल्ला बरखंडी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. दीपांशु चौधरी ने मरीजों की जांच की और फार्मासिस्ट मनु शर्मा व स्टाफ नर्स आशा ने दवा का वितरण किया।
फार्मासिस्ट ने बताया कि आरोग्य मेले में 34 मरीज आए। इनमें 13 गर्भवती महिलाओं की की जांच कर परामर्श और दवा दी गई। इनके अलावा गैस तेजाब के तीन, एलर्जी के तीन, खांसी जुकाम के पांच, बुखार के दो और शरीर दर्द व अन्य रोगों के दस मरीज आए।
शहर के मोहल्ला पंसारियान में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. सादिया सदफ ने मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट विकास कौशिक ने बताया कि आरोग्य मेले में 54 मरीज आए। इनमें 19 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवा दी गई। इनके अलावा खांसी, जुकाम व शरीर में दर्द के 12, बुखार के चार, एलर्जी के छह, गैस के पांच, सांस के तीन, शुगर के तीन और ब्लड प्रेशर के दो मरीज आए।
ऊन, चौसाना में मिला उपचार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडोरा में आरोग्य मेले में 18 मरीजो की जांच कर दवा दी गई। चिकित्सक शशिकांत ने बताया कि सर्दी के चलते पैरों में दर्द, बुखार व खांसी, जुकाम के मरीज ज्यादा रहे। चौसाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 114 मरीजों की जांच की गई। डॉ. अशोक सैनी ने परामर्श के साथ दवा दी।
Trending Videos
शासन के निर्देश पर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया। शहर के मोहल्ला बरखंडी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. दीपांशु चौधरी ने मरीजों की जांच की और फार्मासिस्ट मनु शर्मा व स्टाफ नर्स आशा ने दवा का वितरण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फार्मासिस्ट ने बताया कि आरोग्य मेले में 34 मरीज आए। इनमें 13 गर्भवती महिलाओं की की जांच कर परामर्श और दवा दी गई। इनके अलावा गैस तेजाब के तीन, एलर्जी के तीन, खांसी जुकाम के पांच, बुखार के दो और शरीर दर्द व अन्य रोगों के दस मरीज आए।
शहर के मोहल्ला पंसारियान में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. सादिया सदफ ने मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट विकास कौशिक ने बताया कि आरोग्य मेले में 54 मरीज आए। इनमें 19 गर्भवती महिलाओं की जांच कर दवा दी गई। इनके अलावा खांसी, जुकाम व शरीर में दर्द के 12, बुखार के चार, एलर्जी के छह, गैस के पांच, सांस के तीन, शुगर के तीन और ब्लड प्रेशर के दो मरीज आए।
ऊन, चौसाना में मिला उपचार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडोरा में आरोग्य मेले में 18 मरीजो की जांच कर दवा दी गई। चिकित्सक शशिकांत ने बताया कि सर्दी के चलते पैरों में दर्द, बुखार व खांसी, जुकाम के मरीज ज्यादा रहे। चौसाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 114 मरीजों की जांच की गई। डॉ. अशोक सैनी ने परामर्श के साथ दवा दी।
