{"_id":"6939d4764f86bd79c605ce6d","slug":"couple-missing-for-two-months-found-safe-in-baghpcouple-missing-for-two-months-found-safe-in-baghpatat-shamli-news-c-26-1-sal1002-155387-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दो महीने से लापता दंपती बागपत से सकुशल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दो महीने से लापता दंपती बागपत से सकुशल बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कांधला। कांधला थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना निवासी सलीम ने दो महीने पहले अपने पुत्र अयूब और पुत्रवधू साजिदा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना थाने में दी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
बुधवार को पुलिस ने लापता दंपति को जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव खामपुर लोहारी में एक किसान के घर से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में दंपती ने बताया कि वे ट्रेन से दिल्ली गए थे और लोनी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पैसे खत्म हो जाने पर भूखे-प्यासे वहीं पड़े रहे।
इसी दौरान खामपुर लोहारी निवासी शिवम ने मानवता दिखाते हुए उन्हें खाना खिलाया। बातचीत में जब दंपती ने काम की बात कही तो शिवम ने उन्हें अपने खेत पर काम करने का प्रस्ताव दिया। तब से दंपती शिवम के घर पर रहकर खेती का कार्य कर रहे थे।
Trending Videos
कांधला। कांधला थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना निवासी सलीम ने दो महीने पहले अपने पुत्र अयूब और पुत्रवधू साजिदा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना थाने में दी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
बुधवार को पुलिस ने लापता दंपति को जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव खामपुर लोहारी में एक किसान के घर से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में दंपती ने बताया कि वे ट्रेन से दिल्ली गए थे और लोनी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पैसे खत्म हो जाने पर भूखे-प्यासे वहीं पड़े रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान खामपुर लोहारी निवासी शिवम ने मानवता दिखाते हुए उन्हें खाना खिलाया। बातचीत में जब दंपती ने काम की बात कही तो शिवम ने उन्हें अपने खेत पर काम करने का प्रस्ताव दिया। तब से दंपती शिवम के घर पर रहकर खेती का कार्य कर रहे थे।
