{"_id":"693efddd8d3aab117602fc89","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1001-155580-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: वांछित आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: वांछित आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर की कार्रवाई
फोटो
कैराना। महिला के साथ होटल में शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर वांछित आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मकान के ताले, गेट व जंगले तोड़कर घर का सामान जब्त किया और दो पिकअप गाड़ियों में भरकर कैराना कोतवाली ले आई।
मामला 14 सितंबर का है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका निकाह कांधला निवासी रिजवान के साथ हुआ था। पति से विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन था। महिला के अनुसार, रिजवान ने बातचीत के बहाने उसे फोन कर पानीपत रोड स्थित एक होटल पर बुलाया था, जहां पति की मौजूदगी में उसके दोस्त नदीम निवासी मोहल्ला इदरीश बिहार, थाना कांधला ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
पुलिस ने मामले में रिजवान और नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी रिजवान ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम जमानत प्राप्त कर ली थी, जबकि आरोपी नदीम गिरफ्तारी से बचने के लिए वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
आरोपी के वांछित रहने पर पिछले माह पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की उद्घोषणा के नोटिस चस्पा किए थे। इसके बावजूद आरोपी नदीम निवासी बेगम बिहार, कांधला अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके बाद रविवार को पुलिस ने कांधला पहुंचकर अदालत के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की।
Trending Videos
फोटो
कैराना। महिला के साथ होटल में शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर वांछित आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मकान के ताले, गेट व जंगले तोड़कर घर का सामान जब्त किया और दो पिकअप गाड़ियों में भरकर कैराना कोतवाली ले आई।
मामला 14 सितंबर का है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका निकाह कांधला निवासी रिजवान के साथ हुआ था। पति से विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन था। महिला के अनुसार, रिजवान ने बातचीत के बहाने उसे फोन कर पानीपत रोड स्थित एक होटल पर बुलाया था, जहां पति की मौजूदगी में उसके दोस्त नदीम निवासी मोहल्ला इदरीश बिहार, थाना कांधला ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले में रिजवान और नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी रिजवान ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर अंतरिम जमानत प्राप्त कर ली थी, जबकि आरोपी नदीम गिरफ्तारी से बचने के लिए वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
आरोपी के वांछित रहने पर पिछले माह पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की उद्घोषणा के नोटिस चस्पा किए थे। इसके बावजूद आरोपी नदीम निवासी बेगम बिहार, कांधला अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके बाद रविवार को पुलिस ने कांधला पहुंचकर अदालत के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की।
