{"_id":"690ba7553dc441fe470e4eef","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-152896-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दो मामलों में हुई 3.47 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दो मामलों में हुई 3.47 लाख रुपये की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग दो मामलों में तीन लाख 47 हजार 644 रुपये की ठगी कर ली। एक मामले में साइबर अपराधियों ने पहले मोबाइल हैक कर 1.57 लाख रुपये खाते से उड़ाए। साइबर सेल से शिकायत के बाद खाते में रकम वापस आ गई थी। बैंक ने रकम होल्ड कर दी, लेकिन तीन दिन बाद साइबर अपराधी ने फिर होल्ड की गई रकम खाते से निकाल ली। दूसरे मामले में कंपनी में निवेश करने पर सात गुना मुनाफे का लालच देकर 1.90 लाख रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जिले में पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके बाद भी साइबर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव बुंटा निवासी सय्याद ने साइबर क्राइम थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे हैकर ने उसका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपये और 57891 रुपये की दो ट्रांजेक्शन हुईं। इस तरह से उसके खाते से 157891 रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए। उसने साइबर सेल को लिखित में सूचना दी। साइबर सेल की कार्रवाई से उसके खाते में 28 अगस्त को पूरी रकम वापस आ गई लेकिन बैंक द्वारा पूरी रकम को होल्ड कर दिया गया, जिस कारण वह रकम को निकाल नहीं पाया। इसके लगभग तीन दिन बाद रकम खाते से अपने आप कट गई। इसके बाद पीड़ित ने बैंक में जानकारी ली तो बताया कि यह रकम उसी खाते में चली गई, जिस खाते से वापस आई थी। पुलिस ने साइबर क्राइम पुलिस से रकम वापस दिलाने की मांग की है।
दूसरे मामले में गढ़ीपुख्ता क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि करीब एक महीने पहले टेलीग्राम के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का मैसेज आया। उसने उस कंपनी में सात-आठ दिन काम किया और उसे करीब 40 हजार रुपये मिले। इसके बाद धोखाधड़ी से 189753 रुपये का यूपीआई स्कैम कर लिया गया। इसके बाद उसने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये वापस नहीं किए।
Trending Videos
जिले में पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके बाद भी साइबर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव बुंटा निवासी सय्याद ने साइबर क्राइम थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे हैकर ने उसका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपये और 57891 रुपये की दो ट्रांजेक्शन हुईं। इस तरह से उसके खाते से 157891 रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए गए। उसने साइबर सेल को लिखित में सूचना दी। साइबर सेल की कार्रवाई से उसके खाते में 28 अगस्त को पूरी रकम वापस आ गई लेकिन बैंक द्वारा पूरी रकम को होल्ड कर दिया गया, जिस कारण वह रकम को निकाल नहीं पाया। इसके लगभग तीन दिन बाद रकम खाते से अपने आप कट गई। इसके बाद पीड़ित ने बैंक में जानकारी ली तो बताया कि यह रकम उसी खाते में चली गई, जिस खाते से वापस आई थी। पुलिस ने साइबर क्राइम पुलिस से रकम वापस दिलाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में गढ़ीपुख्ता क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि करीब एक महीने पहले टेलीग्राम के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का मैसेज आया। उसने उस कंपनी में सात-आठ दिन काम किया और उसे करीब 40 हजार रुपये मिले। इसके बाद धोखाधड़ी से 189753 रुपये का यूपीआई स्कैम कर लिया गया। इसके बाद उसने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये वापस नहीं किए।