{"_id":"690ba8d2f93ece35f00e02bd","slug":"cultural-news-shamli-news-c-26-1-smrt1047-152925-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: कीर्तन की है रात, बाबा आज तुमने आना है...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: कीर्तन की है रात, बाबा आज तुमने आना है...
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘एक शाम खाटू श्याम के नाम’ भजन संध्या में वृंदावन से आई बाबा की लाडली राधिका ने बाबा श्याम और श्री राधा रानी के भजन प्रस्तुत करके गुणगान किया।
मंगलवार की देर रात श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सती वाला परिसर में श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का शुभारंभ मंदिर समिति के प्रधान सचिन जिंदल, विकास कुमार व अखिल तायल आदि ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कीएक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या में बाबा का गुणगान वृंदावन से आई लाडली राधिका ने भजन प्रस्तुत किए। श्री राधा रानी कृपा करेंगी, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबां पर नाम राधे राधे हो जाए, मेरी लाडो के जैसा कोई नहीं बरसाना कहां दूर है, मेरी नजर का कसूर है व राधे-राधे बोल प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। पेहवा से आए जतिन जिंदल ने गोरे का ना काले का, श्याम मुरली वाले का, लाड़ला खाटू वाले ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, खाटू वाले के दरबार में मोर छड़ी का जादू निराला, कीर्तन की है रात, बाबा आज तुमने आना है आदि भजनों को सुनकर भक्तजन झूमते नजर आए।
ओम श्री बाबा श्याम परिवार के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव मनीष तायल, अखिल तायल, सुनील गोयल, सुखमाल चंद्र गुप्ता, प्रियांक गोयल, प्रणव गुप्ता, सुनील निर्वाल, प्रदीप संगल, सचिन अरोरा, सतीश गर्ग व प्रियांक गोयल, प्रणव गुप्ता, सुनील निर्वाल, प्रदीप संगल, सचिन अरोरा व सतीश गर्ग मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार की देर रात श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर सती वाला परिसर में श्री श्याम बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का शुभारंभ मंदिर समिति के प्रधान सचिन जिंदल, विकास कुमार व अखिल तायल आदि ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कीएक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या में बाबा का गुणगान वृंदावन से आई लाडली राधिका ने भजन प्रस्तुत किए। श्री राधा रानी कृपा करेंगी, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबां पर नाम राधे राधे हो जाए, मेरी लाडो के जैसा कोई नहीं बरसाना कहां दूर है, मेरी नजर का कसूर है व राधे-राधे बोल प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। पेहवा से आए जतिन जिंदल ने गोरे का ना काले का, श्याम मुरली वाले का, लाड़ला खाटू वाले ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, खाटू वाले के दरबार में मोर छड़ी का जादू निराला, कीर्तन की है रात, बाबा आज तुमने आना है आदि भजनों को सुनकर भक्तजन झूमते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओम श्री बाबा श्याम परिवार के अध्यक्ष विकास गर्ग, सचिव मनीष तायल, अखिल तायल, सुनील गोयल, सुखमाल चंद्र गुप्ता, प्रियांक गोयल, प्रणव गुप्ता, सुनील निर्वाल, प्रदीप संगल, सचिन अरोरा, सतीश गर्ग व प्रियांक गोयल, प्रणव गुप्ता, सुनील निर्वाल, प्रदीप संगल, सचिन अरोरा व सतीश गर्ग मौजूद रहे।