{"_id":"692f31f2755534b33f02a73b","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154899-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: नानुपुरी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: नानुपुरी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
कांधला। क्षेत्र के गांव नानुपुरी में मंगलवार सुबह की विषैला पदार्थ के सेवन से विवाहिता रीतू की मौत हो गई। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
गांव नानुपुरी निवासी ओमवीर की पत्नी रीतू (32 वर्ष) लंबे समय से बीमार चल रही थी। मंगलवार सुबह रीतू ने विषैला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति और परिवार के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में शामली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान रीतू की मौत हो गई।
पति शव को गांव लेकर पहुंचा और मायके पक्ष को मुजफ्फरनगर के खेड़ी सुंडियान गांव में सूचना दी। ससुराल पक्ष अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मृतका के भाई सुनील ने बताया कि उन्हें केवल मौत की सूचना मिली है और अब वे अन्य परिजनों को भी जानकारी दे रहे हैं। आगे की बातचीत परिवार कर रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार रीतू की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी और वह चार बच्चों की मां थी। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
गांव नानुपुरी निवासी ओमवीर की पत्नी रीतू (32 वर्ष) लंबे समय से बीमार चल रही थी। मंगलवार सुबह रीतू ने विषैला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति और परिवार के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में शामली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान रीतू की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति शव को गांव लेकर पहुंचा और मायके पक्ष को मुजफ्फरनगर के खेड़ी सुंडियान गांव में सूचना दी। ससुराल पक्ष अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मृतका के भाई सुनील ने बताया कि उन्हें केवल मौत की सूचना मिली है और अब वे अन्य परिजनों को भी जानकारी दे रहे हैं। आगे की बातचीत परिवार कर रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार रीतू की शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी और वह चार बच्चों की मां थी। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
