{"_id":"6941ac77fbb46ea78502cb77","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155679-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: युवक पर हमला करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: युवक पर हमला करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव गोमतीपुर में करीब दो माह पहले बाइक सवार युवक पर हमला किया गया। न्यायालय के आदेश पर थाने पर पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कांधला थानाक्षेत्र के गांव नानूपुरी निवासी अर्जुन की तरफ से न्यायालय के आदेश पर आदर्श मंडी थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्तूबर की दोपहर को वह अपनी बहन की कोथली गांव गोमतीपुर देने गया था। कोथली देकर शाम पांच बजे वापस लौट रहा था।
गांव के बाहर हाईवे के निकट उसकी बाइक के सामने श्याम ने अपनी बाइक लगाकर उस पर तमंचा तान दिया और अपने चार-पांच लाेगों को आवाज दी। आरोपियों ने लाठी डंडों से व श्याम ने तमंचे से सिर पर वार कर गंभीर घायल कर दिया।
आरोपियों ने उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। उसने वहां से भागकर जान बचाई और अपनी बहन के घर पहुंचा। आरोपी उसके पीछे-पीछे भागे, जिससे उनकी पहचान श्याम, अमर, चांद, अंकित, छोटा निवासी गोमतीपुर के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जब वह सिक्का से आगे निकला तो तीन लड़कों ने फिर उस पर लाठी फेंककर मारी।
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
कांधला थानाक्षेत्र के गांव नानूपुरी निवासी अर्जुन की तरफ से न्यायालय के आदेश पर आदर्श मंडी थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्तूबर की दोपहर को वह अपनी बहन की कोथली गांव गोमतीपुर देने गया था। कोथली देकर शाम पांच बजे वापस लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के बाहर हाईवे के निकट उसकी बाइक के सामने श्याम ने अपनी बाइक लगाकर उस पर तमंचा तान दिया और अपने चार-पांच लाेगों को आवाज दी। आरोपियों ने लाठी डंडों से व श्याम ने तमंचे से सिर पर वार कर गंभीर घायल कर दिया।
आरोपियों ने उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। उसने वहां से भागकर जान बचाई और अपनी बहन के घर पहुंचा। आरोपी उसके पीछे-पीछे भागे, जिससे उनकी पहचान श्याम, अमर, चांद, अंकित, छोटा निवासी गोमतीपुर के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जब वह सिक्का से आगे निकला तो तीन लड़कों ने फिर उस पर लाठी फेंककर मारी।
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
