{"_id":"69444d715b843bf2ab0794d7","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155801-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: डीआईओएस समेत चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: डीआईओएस समेत चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने सीएम डैश बोर्ड पर आधारित विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डीआईओएस समेत चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में डीएम ने विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सीएम डैश बॉर्ड पर दर्शाया गया डाटा के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति के निर्देश दिए। साथ ही जिन विभागों की प्रगति खराब मिली, उन विभागों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार कर प्रगति के निर्देश दिए, ताकि जनपद की रैंकिंग ठीक रहे। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम डैशबोर्ड के बिंदु के अनुसार छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और समाज कल्याण विभाग की प्रगति संतोषजनक न होने पर तीनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस के साथ ही इस कार्य में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपेक्षिक सहयोग न होने पर उनको भी कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए। फैमिली आईडी में प्रगति खराब होने पर सुधार के कड़े निर्देश संबंधित को दिए। डीएम ने जिला/ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अंतर्गत जिन अधिकारियों ने नवंबर में लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया, उन सभी का जिसमें तीनों एसडीएम, डिप्टी सीएमओ, नायब तहसीलदार ऊन व शामली, डीपीआरओ, बीडीओ कांधला व ऊन, सीडीपीओ कांधला, आपूर्ति निरीक्षक थानाभवन आदि का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत शौचालय की जिओ टैगिंग में प्रगति खराब होने पर कांधला के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को हटाने के निर्देश डीपीआरओ को दिए। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति संतोषजनक न होने पर सहायक आयुक्त शामली का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व सत्येंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार व डीआरडीए के पीडी प्रेमचंद आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व सत्येंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार व डीआरडीए के पीडी प्रेमचंद आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
