{"_id":"69444b52a090c0989204ab57","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155807-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: समयदीन का बहनोई गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: समयदीन का बहनोई गिरफ्तार
विज्ञापन
कांधला पुलिस द्वारा आरोपी उस्मान से बरामद नकदी व जेवर। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
शामली। कांधला थाना पुलिस ने 10 दिन पहले मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश समयदीन उर्फ सामा के बहनोई उस्मान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से 265 ग्राम सोने के जेवर और 3,02,400 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस का कहना है कि बरामद जेवर व नकदी को समयदीन ने तेलंगाना के जनपद नागरकुर्नूल में मंदिर के पुजारी से चोरी करने के बाद अपने बहनोई को रखने के लिए दिए थे।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि 08/09 दिसंबर की रात में बाबरी व थानाभवन पुलिस के साथ भैंसानी के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला हाल पता जनता काॅलोनी ऊरुकेरे जनपद तुमकुर कर्नाटक घायल हो गया था, जिसको उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। एसपी के मुताबिक समयदीन उर्फ सामा के विरुद्ध जनपद शामली, सहारनपुर, कर्नाटक, तेलंगाना, जयपुर राजस्थान में ड़कैती, लूट, चोरी आदि के कुल 29 मुकदमे दर्ज पाए गए थे।
एसपी ने बताया कि समयदीन ने पांच दिसंबर को तेलंगाना के जनपद नागरकुर्नूल के थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में मंदिर के पुजारी की चोरी की गई थी, जिसका मुकदमा थाना कलवाकुर्ती पर मुकदमा दर्ज है। कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में मारे गए बदमाश समयदीन के बहनोई उस्मान निवासी मोहल्ला नई बस्ती मुस्तफाबाद कांधला को गिरफ्तार किया है। उसके घर से थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में व्यापारी के घर से चोरी किए गए 265 ग्राम सोने के जेवर और तीन लाख दो हजार 400 रुपये बरामद हुए।
एसपी के मुताबिक आरोपी उस्मान ने बताया कि आठ दिसंबर को समयदीन ने उसे फोन करके बिडौली के पास करनाल बॉर्डर पर बुलाया था। उस समय वह दिल्ली में था। इसके बाद वह दिल्ली से करनाल बॉर्डर बिडौली पहुंचा। समयदीन उर्फ सामा ने उसे रुपये व जेवर देकर कहा था कि इन्हें अपने घर ले जाओ। उसे एक और घटना करनी है। बाद में आकर वह यह माल उससे ले लेगा। उस्मान ने रुपये व जेवर पॉलिथीन में अपने घर में रखे थे। उसी रात को समयदीन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
Trending Videos
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि 08/09 दिसंबर की रात में बाबरी व थानाभवन पुलिस के साथ भैंसानी के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला हाल पता जनता काॅलोनी ऊरुकेरे जनपद तुमकुर कर्नाटक घायल हो गया था, जिसको उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। एसपी के मुताबिक समयदीन उर्फ सामा के विरुद्ध जनपद शामली, सहारनपुर, कर्नाटक, तेलंगाना, जयपुर राजस्थान में ड़कैती, लूट, चोरी आदि के कुल 29 मुकदमे दर्ज पाए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि समयदीन ने पांच दिसंबर को तेलंगाना के जनपद नागरकुर्नूल के थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में मंदिर के पुजारी की चोरी की गई थी, जिसका मुकदमा थाना कलवाकुर्ती पर मुकदमा दर्ज है। कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में मारे गए बदमाश समयदीन के बहनोई उस्मान निवासी मोहल्ला नई बस्ती मुस्तफाबाद कांधला को गिरफ्तार किया है। उसके घर से थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में व्यापारी के घर से चोरी किए गए 265 ग्राम सोने के जेवर और तीन लाख दो हजार 400 रुपये बरामद हुए।
एसपी के मुताबिक आरोपी उस्मान ने बताया कि आठ दिसंबर को समयदीन ने उसे फोन करके बिडौली के पास करनाल बॉर्डर पर बुलाया था। उस समय वह दिल्ली में था। इसके बाद वह दिल्ली से करनाल बॉर्डर बिडौली पहुंचा। समयदीन उर्फ सामा ने उसे रुपये व जेवर देकर कहा था कि इन्हें अपने घर ले जाओ। उसे एक और घटना करनी है। बाद में आकर वह यह माल उससे ले लेगा। उस्मान ने रुपये व जेवर पॉलिथीन में अपने घर में रखे थे। उसी रात को समयदीन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
