{"_id":"6946fc95c8ac197edb05bdcb","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155953-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: संरक्षित पशु का कटान करने के आरोप में एक गिरफ्तार, दो आरोपी मुठभेड़ में घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: संरक्षित पशु का कटान करने के आरोप में एक गिरफ्तार, दो आरोपी मुठभेड़ में घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान टैंपो से 30 किलोग्राम संरक्षित पशु का मांस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से टैंपो चालक को गिरफ्तार किया। इस मामले में वांछित दो आरोपी रात में पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद किए हैं। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
शहर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को कैराना रोड पर चेकिंग के दौरान टैंपो को रोककर जांच की। टैंपो से प्लास्टिक के कट्टे से करीब 30 किलोग्राम मांस बरामद हुआ, जो प्रथम दृष्टया प्रतिबंधित संरक्षित पशु का लग रहा था। पुलिस ने टैंपो चालक राजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला नंदू प्रसाद शामली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में टैंपो अशोक कुमार निवासी मीमला के नाम पाया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टैंपो को किराये पर चलाने को ले रखा है।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी राजेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी मुस्तकीम कुरैशी, इंतजार व शरीफ निवासी मोहल्ला हाजीपुरा नाला पटरी शामली और साहिल निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली मिलकर रात के समय लावारिस घूमने वाले संरक्षित पशु को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर कटान करते थे और मांस निकालकर अवशेषों को दबा देते थे। मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर पॉलिथीनप में भरकर टैंपो में ले जाकर अन्य राज्यों में जगह-जगह पर लोगों को बेचते थे। इससे जो रुपये मिलते थे, उसे आपस में बांट लेते थे। वह मांस को पानीपत में चलते फिरते लोगों को बेचने जा रहा था। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सक से मांस का नमूना लिया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके बाद मांस को गड्ढे में दबवा दिया। इसके बाद पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियोंं की तलाश में जुटी थी।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सिंभालका उपरिगामी पुल से बलवा की तरफ सर्विस रोड पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शरीफ व साहिल पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-- --
हिंदू संगठनों ने कोेतवाली में किया धरना प्रदर्शन
संरक्षित पशु का मांस बरामद होने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता दोपहर में कोतवाली पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना दिया और प्रदर्शन किया। कोतवाली प्रभारी के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया। इस दौरान कुलदीप, विकास, अनिल आदि मौजूद रहे।
उधर, एसपी एनपी सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे लावारिस संरक्षित पशु का कटान कर उनका मांस हरियाणा व अन्य राज्यों में चलते फिरते राज्यों में बेचते थे।
Trending Videos
शहर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को कैराना रोड पर चेकिंग के दौरान टैंपो को रोककर जांच की। टैंपो से प्लास्टिक के कट्टे से करीब 30 किलोग्राम मांस बरामद हुआ, जो प्रथम दृष्टया प्रतिबंधित संरक्षित पशु का लग रहा था। पुलिस ने टैंपो चालक राजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला नंदू प्रसाद शामली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में टैंपो अशोक कुमार निवासी मीमला के नाम पाया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टैंपो को किराये पर चलाने को ले रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी राजेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी मुस्तकीम कुरैशी, इंतजार व शरीफ निवासी मोहल्ला हाजीपुरा नाला पटरी शामली और साहिल निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली मिलकर रात के समय लावारिस घूमने वाले संरक्षित पशु को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर कटान करते थे और मांस निकालकर अवशेषों को दबा देते थे। मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर पॉलिथीनप में भरकर टैंपो में ले जाकर अन्य राज्यों में जगह-जगह पर लोगों को बेचते थे। इससे जो रुपये मिलते थे, उसे आपस में बांट लेते थे। वह मांस को पानीपत में चलते फिरते लोगों को बेचने जा रहा था। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सक से मांस का नमूना लिया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके बाद मांस को गड्ढे में दबवा दिया। इसके बाद पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियोंं की तलाश में जुटी थी।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सिंभालका उपरिगामी पुल से बलवा की तरफ सर्विस रोड पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शरीफ व साहिल पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिंदू संगठनों ने कोेतवाली में किया धरना प्रदर्शन
संरक्षित पशु का मांस बरामद होने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता दोपहर में कोतवाली पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना दिया और प्रदर्शन किया। कोतवाली प्रभारी के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया। इस दौरान कुलदीप, विकास, अनिल आदि मौजूद रहे।
उधर, एसपी एनपी सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे लावारिस संरक्षित पशु का कटान कर उनका मांस हरियाणा व अन्य राज्यों में चलते फिरते राज्यों में बेचते थे।
