{"_id":"693efe370a4325dd910d6d3e","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-smrt1048-155582-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दो बाइकों की टक्कर में दर्जी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दो बाइकों की टक्कर में दर्जी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बिडौली (शामली)। मेरठ-करनाल हाईवे पर बिडौली झिमरान के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दर्जी वसीम (30) की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। दर्जी की मौत से परिजनों में गम का माहौल बना है।
जिला सहारनपुर के थाना गंगोह थानाक्षेत्र के गांव बसी निवासी वसीम गांव में ही कपड़ों की सिलाई का कार्य करता था। वह शामली से दुकानों से सिलाई के लिए कपड़ा लेकर जाता था और सिलने के बाद उन्हें दुकानों पर देकर जाता था। रविवार दोपहर को वसीम बाइक से शामली से कोट-पैंट की सिलाई के लिए कपड़ा लेने और पहले से सिले कपड़े देने जा रहा था। जब वह बिडौली क्षेत्र में रेत के स्टॉक के निकट पहुंचा तो दूसरी बाइक से हाईवे पर बने कट से निकलते हुए सीधी टक्कर हो गई।
इस बाइक पर झिमरान बिडौली निवासी काका अपने दोस्त मनदीप निवासी डेरा लाल सिंह मजरा अजीजपुर थे, जो अहमदगढ़ गांव से निजी कार्य के लिए जा रहे थे। हादसे में वसीम के साथ ही काका और मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों घायलों को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं वसीम को एंबुलेंस से शामली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वसीम परिवार में एकमात्र कमाने वाला था।
Trending Videos
जिला सहारनपुर के थाना गंगोह थानाक्षेत्र के गांव बसी निवासी वसीम गांव में ही कपड़ों की सिलाई का कार्य करता था। वह शामली से दुकानों से सिलाई के लिए कपड़ा लेकर जाता था और सिलने के बाद उन्हें दुकानों पर देकर जाता था। रविवार दोपहर को वसीम बाइक से शामली से कोट-पैंट की सिलाई के लिए कपड़ा लेने और पहले से सिले कपड़े देने जा रहा था। जब वह बिडौली क्षेत्र में रेत के स्टॉक के निकट पहुंचा तो दूसरी बाइक से हाईवे पर बने कट से निकलते हुए सीधी टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बाइक पर झिमरान बिडौली निवासी काका अपने दोस्त मनदीप निवासी डेरा लाल सिंह मजरा अजीजपुर थे, जो अहमदगढ़ गांव से निजी कार्य के लिए जा रहे थे। हादसे में वसीम के साथ ही काका और मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दोनों घायलों को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं वसीम को एंबुलेंस से शामली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वसीम परिवार में एकमात्र कमाने वाला था।
