{"_id":"5a7611a04f1c1b90268b82d1","slug":"killed-in-encounter","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश ढेर ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश ढेर
ब्यूरो, अमर उजाला/ शामली
Updated Sun, 04 Feb 2018 01:16 AM IST
शामली, जिला पंचायत सदस्य, एक करोड़ रुपये रंगदारी, अकबर, मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शामली के जिला पंचायत सदस्य मोहसीन चौधरी के भाई गुर्जरपुर के पूर्व प्रधान से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी अकबर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया, जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मारा गया बदमाश अकबर पुत्र महमूद कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का रहने वाला था तथा कुख्यात मुकीम काला गिरोह का सदस्य था। उस पर 50 हजार रुपये का इनामी बताया गया है।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे दो बदमाशों ने गुर्जरपुर निवासी पूर्व प्रधान अफसर चौधरी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी और फिर शनिवार दोपहर मोबाइल फोन पर कॉल करके एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी। कॉल करने वाले बदमाश ने अपना नाम अकबर बताया था और खुद को मुकीम काला गैंग का शातिर बदमाश भी बताया था। झिंझाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजयपाल शर्मा ने आरोपी अकबर को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम गठित की। मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर छानबीन की गई।
वहीं, शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे सटीक सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजयपाल शर्मा के निर्देशन में झिंझाना-ऊन मार्ग पर काली मां मंदिर के पास पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसके चलते गोलियां लगने पर एक बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। वहीं, उपनिरीक्षक प्रवेश तोमर और सिपाही राजू भी घायल हो गया। मौके से पुलिस को बाइक, पिस्टल, तमंचा और कारतूस के अलावा करीब एक लाख रुपये नकदी भी बरामद हुई।
इसके बाद घायल बदमाश को पुलिस ने झिंझाना सीएचसी पहुंचाया, तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि मारे गए बदमाश अकबर ने ही शनिवार दोपहर गुर्जरपुर के पूर्व प्रधान अफसर चौधरी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी। वह मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य था। इसके अलावा गत एक जनवरी को जंधेड़ी गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान भी वह साबिर के घर पर मौजूद था और तब फरार हो गया था। इसके चलते अकबर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था।
-- 10 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि मारे गए बदमाश अकबर के खिलाफ डकैती, हत्या, पुलिस पर जानलेवा हमले सहित 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य जनपदों से इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
-- सात घंटे में ही दे दिया रिजल्ट
कुख्यात बदमाश अकबर ने गुर्जरपुर के पूर्व प्रधान से शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कॉल करके एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी। इसके बाद महज सात घंटे के भीतर ही पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले बदमाश अकबर को एनकाउंटर में मार गिराया, जो पुलिस की सक्रियता और बुलंद इकबाल को बयां करता है।