{"_id":"69518517d8613ff3a40ae131","slug":"dense-fog-enveloped-the-district-and-the-temperature-dropped-by-two-degrees-celsius-shamli-news-c-26-1-sal1002-156430-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जनपद में छाया घना कोहरा तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जनपद में छाया घना कोहरा तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिरा
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
शामली कोहरे में झिंझाना रोड पर कोहरे में जाते वाहन । संवाद
विज्ञापन
शामली। जिले में लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिल रही है। रात से शुरू हुआ घना कोहरा दोपहर तक छाया रहा। कोहरे में दृश्यता बहुत कम होने से वाहन धीमी गति से चलने को मजबूर रहे। दोपहर 11 बजे के बाद निकली धूप से लोगों को राहत नहीं मिली। शीतलहर चलने से ठिठुरन बनी रही। अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।
कोहरा और शीतलहर चलने से मौसम में लगातार ठिठुरन बनी हुई है। शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जिस कारण सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम और वाहन हैडलाइट ऑनकर धीमी गति से चलते रहे। दोपहर साढ़े 11 बजे कोहरा छंटने के बाद धूप निकली, लेकिन 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलने से मौसम में दिनभर ठिठुरन बनी रही।
पिछले 24 घंटे में तापमान की स्थिति देखे तो अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम होकर 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव न होकर सात डिग्री सेल्सियस बना रहा। मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि अगले तीन दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यता तराई क्षेत्रों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
Trending Videos
कोहरा और शीतलहर चलने से मौसम में लगातार ठिठुरन बनी हुई है। शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। ठंड के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। जिस कारण सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम और वाहन हैडलाइट ऑनकर धीमी गति से चलते रहे। दोपहर साढ़े 11 बजे कोहरा छंटने के बाद धूप निकली, लेकिन 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चलने से मौसम में दिनभर ठिठुरन बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले 24 घंटे में तापमान की स्थिति देखे तो अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम होकर 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव न होकर सात डिग्री सेल्सियस बना रहा। मौसम वैज्ञानिक यूपी शाही ने बताया कि अगले तीन दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यता तराई क्षेत्रों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

शामली कोहरे में झिंझाना रोड पर कोहरे में जाते वाहन । संवाद

शामली कोहरे में झिंझाना रोड पर कोहरे में जाते वाहन । संवाद

शामली कोहरे में झिंझाना रोड पर कोहरे में जाते वाहन । संवाद
