{"_id":"6951815cb158725de90789fb","slug":"theft-in-mechanics-shop-two-attempts-accused-caught-while-taking-away-goods-shamli-news-c-26-1-sal1002-156463-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: मैकेनिक की दुकान में चोरी, दो में प्रयास, माल ले जाते आरोपी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: मैकेनिक की दुकान में चोरी, दो में प्रयास, माल ले जाते आरोपी पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
झिंझाना में चोरी का सामान उठाने आए चोर को ले जाती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
झिंझाना। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गुरुद्वारे के पास शनिवार की रात में चोरों ने ट्रैक मैकेनिक की दुकान से सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया। शाम को माल ले जाते समय एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
झिंझाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक मैकेनिक सुहेल की दुकान है। रात में चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर बैटरी, जैक, कमानी और गाड़ियों के एक्सल आदि सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गुरुद्वारे के पास सुनील की चाय की दुकान में चोरी का प्रयास किया। इसके बाद चोरों ने
गुरुद्वारे के सामने ईदगाह की दुकानों पर रिजवान की चाय की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन शटर नहीं टूट सका। पीछे की ओर दुकान में लगे कुंबल की आहट से दुकान में सो रहे चाचा-भतीजे फरमान और फिरोज की आंख खुल गई। शोर मचाने पर चोर मौके से भाग गए। फरमान और फिरोज ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। रविवार शाम को जब आरोपी चोरी किया गया सामान रेहड़ा में लादकर ले जा रहे थे, तभी दुकानदारों ने उन्हें देख लिया। इस दौरान एक आरोपी रेहड़ा लेकर भाग गया जबकि दूसरे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
-- -- --
Trending Videos
झिंझाना क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक मैकेनिक सुहेल की दुकान है। रात में चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर बैटरी, जैक, कमानी और गाड़ियों के एक्सल आदि सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गुरुद्वारे के पास सुनील की चाय की दुकान में चोरी का प्रयास किया। इसके बाद चोरों ने
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुद्वारे के सामने ईदगाह की दुकानों पर रिजवान की चाय की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन शटर नहीं टूट सका। पीछे की ओर दुकान में लगे कुंबल की आहट से दुकान में सो रहे चाचा-भतीजे फरमान और फिरोज की आंख खुल गई। शोर मचाने पर चोर मौके से भाग गए। फरमान और फिरोज ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। रविवार शाम को जब आरोपी चोरी किया गया सामान रेहड़ा में लादकर ले जा रहे थे, तभी दुकानदारों ने उन्हें देख लिया। इस दौरान एक आरोपी रेहड़ा लेकर भाग गया जबकि दूसरे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
