{"_id":"685025da1aad397e9b033829","slug":"devendra-murder-case-you-will-play-with-our-respect-the-killers-stabbed-him-with-a-knife-and-shot-him-2025-06-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देवेंद्र हत्याकांड: हत्यारों ने चाकू से गोदा, सिर में मारी गोली, एक महिला से अनैतिक संबंधों के शक में वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवेंद्र हत्याकांड: हत्यारों ने चाकू से गोदा, सिर में मारी गोली, एक महिला से अनैतिक संबंधों के शक में वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 16 Jun 2025 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Murder in Shamli: पानीपत के किसान देवेंद्र की शामली में चार आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हैं।

देवेंद्र की फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैराना के गांव मामौर में हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव कुराड़ के किसान देवेंद्र देशवाल (45) की सोमवार सुबह चाकू व गोली मारकर हत्या की गई। हमले के दौरान बीच बचाव कराने के आया मृतक का साथी इस्लाम व उसका बेटा शहजाद तथा एक आरोपी नदीम भी घायल हो गया। पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक महिला से अनैतिक संबंधों के शक में किसान की हत्या की बात स्वीकार की है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की यूपी के मामौर क्षेत्र में 50 बीघा कृषि भूमि है। इसके अलावा देवेंद्र 90 बीघा भूमि ठेके पर बो रहा था। देवेंद्र देशवाल का परिवार हरियाणा में ही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुराड़ गांव के रहने वाले रोहित ने कैराना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे उसके पिता देवेंद्र देशवाल बाइक द्वारा अपने साथी इस्लाम निवासी मामौर के साथ खेत के पास जा रहे थे। रास्ते में दो सगे भाइयों मामौर के फरमान और सोबान और दो अन्य ने उन्हें रोक लिया तथा मारपीट के साथ ही पिता पर चाकू से वार किए।
आरोप है कि देखते ही देखते तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पिता को बचाने के दौरान मामौर गांव निवासी इस्लाम भी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार इस्लाम का बेटा शहजाद भी बचाने के लिए आया तो आरोपियों ने उसे भी चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने देवेंद्र को सिर, पैर समेत तीन गोली मार दीं। इस दौरान आरोपी पक्ष का मामौर गांव का रहने वाला सोबान भी घायल हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।
सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम व एएसपी संतोष कुमार तथा सीओ अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंचे तथा घायल देवेंद्र, इस्लाम तथा उसके बेटे शहजाद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने देवेंद्र देशवाल को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी नदीम और सोबान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि अवैध संबंधों के शक में देवेंद्र की हत्या की। उन्हें शक था कि परिवार की महिला के संबंध देवेंद्र से थे। कई बार उसे समझाया भी मगर वह नहीं माना था। एसपी का कहना है कि एक अन्य आरोपी फरमान का नाम भी सामने आया है। वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। फरमान, नदीम, सोबान व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी नदीम और सोबान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि अवैध संबंधों के शक में देवेंद्र की हत्या की। उन्हें शक था कि परिवार की महिला के संबंध देवेंद्र से थे। कई बार उसे समझाया भी मगर वह नहीं माना था। एसपी का कहना है कि एक अन्य आरोपी फरमान का नाम भी सामने आया है। वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। फरमान, नदीम, सोबान व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामौर से प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था देवेंद्र देशवाल
देवेंद्र देशवाल मामौर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने शामली स्थित प्रिंटिंग प्रेस से अपने पोस्टर का डिजाइन बनवा कर उसको फेसबुक पर वायरल करना शुरू कर दिया था। पिछले काफी समय से देवेंद्र ग्रामीणों के मामलों का समाधान भी करा रहा था। ग्रामीणों से जनसंपर्क भी बढ़ाया हुआ था। वह लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहा था।
यह भी देखें...
रईस हत्याकांड: घुमाने के बहाने कार में ले गया साढ़ू, रस्सी से गला घोंटकर मार डाला, वजह हैरान कर देगी
देवेंद्र देशवाल मामौर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने शामली स्थित प्रिंटिंग प्रेस से अपने पोस्टर का डिजाइन बनवा कर उसको फेसबुक पर वायरल करना शुरू कर दिया था। पिछले काफी समय से देवेंद्र ग्रामीणों के मामलों का समाधान भी करा रहा था। ग्रामीणों से जनसंपर्क भी बढ़ाया हुआ था। वह लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहा था।
यह भी देखें...
रईस हत्याकांड: घुमाने के बहाने कार में ले गया साढ़ू, रस्सी से गला घोंटकर मार डाला, वजह हैरान कर देगी