{"_id":"694c3a88236b030ee308adea","slug":"election-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-156178-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: एक लाख दो हजार 308 मतदाता बढ़े, 97 हजार 827 के नाम हटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: एक लाख दो हजार 308 मतदाता बढ़े, 97 हजार 827 के नाम हटाए
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिलेभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में घर-घर जाकर बीएलओ की ओर से तैयार की गई मतदाता सूची में एक लाख दो हजार 308 कुल मतदाताओं की वोट बढ़ी है, जबकि 97 हजार 827 मतदाताओं की वोट काट दी गई है। काटी गई वोटों में 39 हजार वोट डुप्लीकेट मतदाताओं के अलावा मृतक व एक स्थान छोड़कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए मतदाताओं की सूची शामिल हुई है।
पंचायत चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक, 2020-21 में जिले की 230 ग्राम पंचायतों में सात लाख 47 हजार 776 कुल मतदाता थे। घर-घर जाकर बीएलओ ने मतदाताओं की सूची तैयार की। बीएलओ की सूची में एक लाख दो हजार 308 कुल मतदाताओं की वोट बढ़ी है। जिसमें थानाभवन ब्लॉक में सबसे ज्यादा 25,820 मतदाता, ऊन ब्लॉक में 23,173 मतदाता, कैराना ब्लॉक में 20,196, कांधला ब्लॉक में 18,510 व शामली ब्लॉक में 14,609 मतदाता बढ़े हैं।
जिले में बीएलओ की ओर से 97 हजार 827 मतदाताओं की वोट काट दी गई है। काटी गई 97 हजार 827 मतदाताओं में 39 हजार वोट डुप्लीकेट मतदाताओं के साथ-साथ मृतकों के अलावा एक स्थान छोड़कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए मतदाता शामिल हैं।
एडीओ पंचायत जसवंत सिंह ने बताया कि 8,371 संशोधित मतदाताओ में ऊन ब्लॉक में 1,310, कैराना ब्लॉक में 1,739, कांधला ब्लॉक 1,183, थानाभवन ब्लॉक में 2,732 व शामली ब्लॉक 1,407 के मतदाता शामिल हैं।
0.60 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिले के ऊन, कैराना, कांधला, थानाभवन व शामली ब्लॉकों में 0.60 प्रतिशत वोट बढ़ी है। एडीओ पंचायत जसवंत सिंह के मुताबिक ऊन ब्लॉक में 3.80 प्रतिशत, कैराना ब्लॉक में 1.66 प्रतिशत, कांधला ब्लॉक 2.19 प्रतिशत, थानाभवन ब्लॉक में 0.44 प्रतिशत, शामली ब्लॉक में 1.94 प्रतिशत कुल पांचों ब्लॉकों में 0.60 प्रतिशत वोट बढ़ी है। जिले में 22 दिसंबर तक सभी ब्लॉकों में सात लाख 52 हजार 257 मतदाताओं की सूची पर आगामी 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं।
जिले के पंचायत चुनाव के आंकड़े
ब्लॉक
गांव
2021 के मतदाता
22 दिसंबर 2025 के कुल मतदाता
ऊन
71
179,765
186,599
कैराना 42
133,591
135,814
कांधला
33
135,820
132,852
थानाभवन 50
175,485
176,232
शामली 34
123,115
120,730
कुल
230
747,776
752,257
Trending Videos
पंचायत चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक, 2020-21 में जिले की 230 ग्राम पंचायतों में सात लाख 47 हजार 776 कुल मतदाता थे। घर-घर जाकर बीएलओ ने मतदाताओं की सूची तैयार की। बीएलओ की सूची में एक लाख दो हजार 308 कुल मतदाताओं की वोट बढ़ी है। जिसमें थानाभवन ब्लॉक में सबसे ज्यादा 25,820 मतदाता, ऊन ब्लॉक में 23,173 मतदाता, कैराना ब्लॉक में 20,196, कांधला ब्लॉक में 18,510 व शामली ब्लॉक में 14,609 मतदाता बढ़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में बीएलओ की ओर से 97 हजार 827 मतदाताओं की वोट काट दी गई है। काटी गई 97 हजार 827 मतदाताओं में 39 हजार वोट डुप्लीकेट मतदाताओं के साथ-साथ मृतकों के अलावा एक स्थान छोड़कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए मतदाता शामिल हैं।
एडीओ पंचायत जसवंत सिंह ने बताया कि 8,371 संशोधित मतदाताओ में ऊन ब्लॉक में 1,310, कैराना ब्लॉक में 1,739, कांधला ब्लॉक 1,183, थानाभवन ब्लॉक में 2,732 व शामली ब्लॉक 1,407 के मतदाता शामिल हैं।
0.60 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिले के ऊन, कैराना, कांधला, थानाभवन व शामली ब्लॉकों में 0.60 प्रतिशत वोट बढ़ी है। एडीओ पंचायत जसवंत सिंह के मुताबिक ऊन ब्लॉक में 3.80 प्रतिशत, कैराना ब्लॉक में 1.66 प्रतिशत, कांधला ब्लॉक 2.19 प्रतिशत, थानाभवन ब्लॉक में 0.44 प्रतिशत, शामली ब्लॉक में 1.94 प्रतिशत कुल पांचों ब्लॉकों में 0.60 प्रतिशत वोट बढ़ी है। जिले में 22 दिसंबर तक सभी ब्लॉकों में सात लाख 52 हजार 257 मतदाताओं की सूची पर आगामी 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं।
जिले के पंचायत चुनाव के आंकड़े
ब्लॉक
गांव
2021 के मतदाता
22 दिसंबर 2025 के कुल मतदाता
ऊन
71
179,765
186,599
कैराना 42
133,591
135,814
कांधला
33
135,820
132,852
थानाभवन 50
175,485
176,232
शामली 34
123,115
120,730
कुल
230
747,776
752,257
