{"_id":"6939d44ec4567c1beb066eb1","slug":"fire-breaks-out-in-a-laborers-house-in-alipura-causing-loss-of-lakhs-shamli-news-c-26-1-sal1002-155329-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: अलीपुरा में मजदूर के घर लगी आग, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: अलीपुरा में मजदूर के घर लगी आग, लाखों का नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
झिंझाना। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जिजौला के मजरा अलीपुरा में मजदूर सनव्वरके घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। घटना के समय सनव्वर रात की मजदूरी से लौटकर आराम कर रहा था।
अचानक पास में रखे शाल के बंडलों में आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर के सामान को चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि सनव्वर की समय पर आंख खुल गई और वह किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचा सका। चींख–पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोटर के पाइप, बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार सनव्वर की पत्नी ठेकेदार से शाल लेकर महिलाओं से मोती जड़ाई (एम्ब्रॉइडरी) का काम कराती थी। घर में बड़ी मात्रा में शाल रखी थीं। आग में करीब 200 शाल जलकर राख हो गईं। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
झिंझाना। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जिजौला के मजरा अलीपुरा में मजदूर सनव्वरके घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। घटना के समय सनव्वर रात की मजदूरी से लौटकर आराम कर रहा था।
अचानक पास में रखे शाल के बंडलों में आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर के सामान को चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि सनव्वर की समय पर आंख खुल गई और वह किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचा सका। चींख–पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोटर के पाइप, बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार सनव्वर की पत्नी ठेकेदार से शाल लेकर महिलाओं से मोती जड़ाई (एम्ब्रॉइडरी) का काम कराती थी। घर में बड़ी मात्रा में शाल रखी थीं। आग में करीब 200 शाल जलकर राख हो गईं। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
