{"_id":"68cb019200317d4d4708a724","slug":"gst-news-shamli-news-c-26-1-smrt1047-149873-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जीएसटी दरों में बदलाव न होने पर ईंट निर्माताओं ने जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जीएसटी दरों में बदलाव न होने पर ईंट निर्माताओं ने जताया विरोध
विज्ञापन

विज्ञापन
शामली। शामली ईंट निर्माता समिति की थानाभवन के होटल में हुई बैठक में जीएसटी काउंसिल द्वारा ईंटों की जीएसटी दरों में कोई बदलाव न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन भेजकर ईंट उद्योग के लिए पांच प्रतिशत जीएसटी लागू करने की मांग की जाएगी।
ईंट निर्माताओं का कहना है कि लाल ईंटों को अब भी पहले की तरह छह और 12 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में जीएसटी दरें कम की गई हैं। समिति ने डेढ़ करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले ईंट भट्ठा संचालकों के लिए कम्पोजिशन स्कीम लागू करने, जिसमें एक प्रतिशत इनपुट के साथ पांच प्रतिशत जीएसटी हो, की मांग की है।
बैठक में यह भी तय हुआ कि पथेर लेबर सीजन को 15 जनवरी तक सीमित किया जाए और एक मार्च से 30 जून तक फुंकाई कार्य निर्धारित किया जाए। श्रम मंत्रालय की ओर से अलग से मजदूरी दरें तय करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भूपेंद्र मलिक ने की।
इस मौके पर महामंत्री सुनील गोयल, कृष्ण कुमार शर्मा, बिंदु शर्मा, डॉ. योगेंद्र सिंह, सतवीर एलम, रोहताश सिंह, डॉ. इंद्रपाल सिंह बिजेंद्र कुड़ाना व आशीष भारसी समेत बड़ी संख्या में ईंट भट्ठा संचालक मौजूद रहे।

ईंट निर्माताओं का कहना है कि लाल ईंटों को अब भी पहले की तरह छह और 12 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में जीएसटी दरें कम की गई हैं। समिति ने डेढ़ करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले ईंट भट्ठा संचालकों के लिए कम्पोजिशन स्कीम लागू करने, जिसमें एक प्रतिशत इनपुट के साथ पांच प्रतिशत जीएसटी हो, की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी तय हुआ कि पथेर लेबर सीजन को 15 जनवरी तक सीमित किया जाए और एक मार्च से 30 जून तक फुंकाई कार्य निर्धारित किया जाए। श्रम मंत्रालय की ओर से अलग से मजदूरी दरें तय करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भूपेंद्र मलिक ने की।
इस मौके पर महामंत्री सुनील गोयल, कृष्ण कुमार शर्मा, बिंदु शर्मा, डॉ. योगेंद्र सिंह, सतवीर एलम, रोहताश सिंह, डॉ. इंद्रपाल सिंह बिजेंद्र कुड़ाना व आशीष भारसी समेत बड़ी संख्या में ईंट भट्ठा संचालक मौजूद रहे।