पुलिस टीम से हाथापाई: हमले में एएसआई हुए घायल, एक आरोपी गिरफ्तार, चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुदकमा
Shamli News : शामली में हरियाणा पुलिस पर हमला कर दिया गया। हमले में एएसआई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चार लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है।

विस्तार
शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव छछरपुर में आरेापी को पकड़ने गई हरियाणा के पानीपत की सीआईए टू टीम के साथ परिजनों ने मारपीट व धक्का-मुक्की की। हमले में पानीपत पुलिस के एएसआई घायल हो गए। बाद में पानीपत पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस की तरफ से आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ झिंझाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हरियाणा के पानीपत की सीआईए टू के एएसआई अरुण कुमार टीम के साथ रविवार शाम झिंझाना थाने पहुंचे और आमद दर्ज कराकर गांव छछरपुर में चोरी के मामले में वांछित आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार करने चली गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसी समय परिजनों ने पुलिस टीम का विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट व धक्का-मुक्की कर आरोपी को छुड़ा लिया। इस मारपीट में एएसआई अरुण कुमार चोट लगने से घायल हो गए। पानीपत पुलिस की सूचना पर स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची और दबिश देकर आरोपी धर्मेंद्र को पकड़ लिया।
इसके बाद घायल एएसआई का सीएचसी पर उपचार कराया गया। इस मामले में एएसआई अरुण कुमार की तरफ से धर्मेंद्र, उसके पिता नवाब, मां कमला व पत्नी रूमन देवी के खिलाफ झिंझाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़ें: बेटियों पर आफत: छात्राओं के पीछे चाकू लेकर दौड़े सिरफिरे, ऐसे बचाई जान, प्रधानाचार्य ने थाने में दी तहरीर
झिंझाना थाना प्रभारी ने बताया कि पानीपत पुलिस चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने आई थी। आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई व मारपीट की, जिसमें एएसआई अरुण कुमार घायल हो गए। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पानीपत पुलिस आरोपी धर्मेंद्र को अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: बंद कमरे में मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान, साथी फरार, हत्या की आशंका