सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Haryana Police team that went to arrest the accused attacked, ASI injured

पुलिस टीम से हाथापाई: हमले में एएसआई हुए घायल, एक आरोपी गिरफ्तार, चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुदकमा

संवाद न्यूज एजेंसी, शामली Updated Mon, 13 May 2024 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार

Shamli News : शामली में हरियाणा पुलिस पर हमला कर दिया गया। हमले में एएसआई घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चार लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है।

Haryana Police team that went to arrest the accused attacked, ASI injured
शामली में पुलिस पर हमला। सांकेतिक तस्वीर - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव छछरपुर में आरेापी को पकड़ने गई हरियाणा के पानीपत की सीआईए टू टीम के साथ परिजनों ने मारपीट व धक्का-मुक्की की। हमले में पानीपत पुलिस के एएसआई घायल हो गए। बाद में पानीपत पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस की तरफ से आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ झिंझाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Trending Videos


हरियाणा के पानीपत की सीआईए टू के एएसआई अरुण कुमार टीम के साथ रविवार शाम झिंझाना थाने पहुंचे और आमद दर्ज कराकर गांव छछरपुर में चोरी के मामले में वांछित आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार करने चली गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसी समय परिजनों ने पुलिस टीम का विरोध करते हुए उनके साथ मारपीट व धक्का-मुक्की कर आरोपी को छुड़ा लिया। इस मारपीट में एएसआई अरुण कुमार चोट लगने से घायल हो गए। पानीपत पुलिस की सूचना पर स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची और दबिश देकर आरोपी धर्मेंद्र को पकड़ लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद घायल एएसआई का सीएचसी पर उपचार कराया गया। इस मामले में एएसआई अरुण कुमार की तरफ से धर्मेंद्र, उसके पिता नवाब, मां कमला व पत्नी रूमन देवी के खिलाफ झिंझाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: बेटियों पर आफत: छात्राओं के पीछे चाकू लेकर दौड़े सिरफिरे, ऐसे बचाई जान, प्रधानाचार्य ने थाने में दी तहरीर

झिंझाना थाना प्रभारी ने बताया कि पानीपत पुलिस चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने आई थी। आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई व मारपीट की, जिसमें एएसआई अरुण कुमार घायल हो गए। इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पानीपत पुलिस आरोपी धर्मेंद्र को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: बंद कमरे में मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान, साथी फरार, हत्या की आशंका

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed