{"_id":"692f32c2d7bf22d1100e97d4","slug":"hospital-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-154836-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जिला अस्पताल में आईसीयू शुरू करने की तैयारी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जिला अस्पताल में आईसीयू शुरू करने की तैयारी शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिला अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू को शुरू करने की तैयारी तेज कर दी गई है। वेंटीलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, फिटिंग आदि की मरम्मत व अपडेट का काम लगातार जारी है। उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में आईसीयू मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा।
करीब छह साल से जिला अस्पताल का 10 बेड वाला आईसीयू बंद पड़ा था। इस कारण गंभीर मरीजों को मेरठ, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में रेफर करना पड़ रहा था। कई बार लोगों ने आईसीयू चालू कराने की मांग भी उठाई, लेकिन सुविधा बहाल नहीं हो पाई थी।
पिछले एक सप्ताह से आईसीयू में तेजी से काम कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आईसीयू संचालन के लिए एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ की तैनाती की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, जिला अस्पताल में फिजिशियन और निश्चेतक को ऑन-कॉल उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था तैयार की जा रही है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि आईसीयू में विद्युत से लेकर अन्य तकनीकी कार्य चल रहे हैं। प्रयास है कि जल्द से जल्द मरीजों को आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे गंभीर रोगियों को बाहर न भेजना पड़े और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
Trending Videos
करीब छह साल से जिला अस्पताल का 10 बेड वाला आईसीयू बंद पड़ा था। इस कारण गंभीर मरीजों को मेरठ, दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में रेफर करना पड़ रहा था। कई बार लोगों ने आईसीयू चालू कराने की मांग भी उठाई, लेकिन सुविधा बहाल नहीं हो पाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले एक सप्ताह से आईसीयू में तेजी से काम कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आईसीयू संचालन के लिए एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ की तैनाती की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, जिला अस्पताल में फिजिशियन और निश्चेतक को ऑन-कॉल उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था तैयार की जा रही है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि आईसीयू में विद्युत से लेकर अन्य तकनीकी कार्य चल रहे हैं। प्रयास है कि जल्द से जल्द मरीजों को आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे गंभीर रोगियों को बाहर न भेजना पड़े और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
