{"_id":"693c729942dd13ff2b027884","slug":"how-will-the-delhi-dehradun-expressway-be-completed-in-december-work-remains-incomplete-shamli-news-c-14-1-mrt1053-1052367-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर में कैसे होगा पूरा, काम पड़ा है अधूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर में कैसे होगा पूरा, काम पड़ा है अधूरा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली/हसनपुर लुहारी। दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार ने 15 दिसंबर तक और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी तक काम पूरा होने का दावा किया, लेकिन हकीकत इससे उलट है। एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों में काम अभी अधूरा है, जिससे दिसंबर में इस एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा होने और चालू होने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है।
टीम ने लांक से लेकर ख्यावड़ी तक लगभग 34 किलोमीटर एक्सप्रेसवे की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान तीन प्रमुख स्थानों पर निर्माण कार्य अधूरा मिला।
लांक गांव: इंटरचेंज और सर्विस लेन में लटका निर्माण
लांक गांव के पास एक्सप्रेसवे से शामली और मेरठ को जोड़ने वाले इंटरचेंज तथा सर्विस रोड का काम पूरा नहीं हो सका है। सर्विस लेन और इंटरचेंज पर सिर्फ मिट्टी डालकर उसे समतल किया गया है। लगभग 20 मीटर सड़क भी अधूरी मिली। मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारी काम में लगे थे।
ठेकेदार आशू का कहना है किसी भी हालत में एक्सप्रेसवे दिसंबर या जनवरी तक नहीं खुल सकता। फरवरी तक चालू होने की उम्मीद है।
गोगवान जलालपुर: गोलचक्कर और इंटरचेंज दोनों अधूरे
यहां शामली–गोरखपुर एक्सप्रेसवे को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित गोलचक्कर का काम अभी शुरू ही नहीं हो सका है।
इंटरचेंज पर भी सिर्फ मिट्टी का काम हुआ है। बीच–बीच में सड़क उखड़ी पड़ी मिली, जिससे साफ है कि अभी काफी काम बाकी है।
ख्यावड़ी गांव : दो माह का काम और बाकी
ख्यावड़ी गांव के पास एक्सप्रेसवे पर सड़क निर्माण अधूरा है।
कर्मचारियों ने बताया यहां कम से कम एक महीने का काम और बाकी है।
-- -- -
दिल्ली-देहरादून हाईवे के शुरू होने से यह होगा फायदा
शामली के लांक से यदि कोई दिल्ली जाना चाहता है तो हाईवे के माध्यम से मात्र एक घंटे में पहुंच सकेगा। पहले लोगों को दिल्ली तक पहुंचने में करीब ढाई घंटे का समय लगता था। लांक से देहरादून भी एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा। पहले शामली से देहरादून तक जाने में ढाई घंटे से अधिक का समय लगता था।
शामली जिले में यहां बनाए जा रहे इंटरचेंज- लांक, बुटराडा, ख्यावड़ी
-
ये बोले लोग
एक्सप्रेसवे का काम जल्द पूरा कर इसे जनता के लिए खोल देना चाहिए। निर्माण में बहुत देरी हो रही है।
— सुनील सैनी, मुल्लापुर
अभी तक एक्सप्रेसवे चालू हो जाना चाहिए था। इसके खुलने से दिल्ली और देहरादून जाना आसान होगा।
— अजीम राव, भैसानी
निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक्सप्रेसवे चालू होने से रोजगार भी बढ़ेंगे।
— विशाल सैनी, हसनपुर
बहुफसली जमीन पर एक्सप्रेसवे की दीवार खड़ी कर दी गई है। इससे गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं और बारिश में पानी भरने की समस्या भी बढ़ गई है।
— रजत कुमार
शामली में 34 किलोमीटर में एक्सप्रेसवे की लंबाई
यह एक्सप्रेसवे जनपद के जिन गांवों से होकर गुजरता है, उनमें शामिल हैं- बुटराड़ा, चूनसा, गोगवान जलालपुर, हसनपुर लुहारी, कैड़ी, कांजरहेड़ी, कासमपुर, मोरमाजरा, बाबरी, बंतीखेड़ा, इस्लामपुर भैसानी, भाजू, भिक्का माजरा, खानपुर, खेड़ी पट्टी, ख्यावड़ी, लांक, नागल, नसीरपुर, रायपुर आदि। कुल 34 किलोमीटर का हिस्सा शामली जनपद में आता है।
वर्जन
एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है। आगामी 15 जनवरी तक निर्माण पूरा कराकर इसे चालू कर दिया जाएगा। - राजन पांडे, साइट इंजीनियर, एनएचएआई बागपत
Trending Videos
टीम ने लांक से लेकर ख्यावड़ी तक लगभग 34 किलोमीटर एक्सप्रेसवे की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान तीन प्रमुख स्थानों पर निर्माण कार्य अधूरा मिला।
लांक गांव: इंटरचेंज और सर्विस लेन में लटका निर्माण
लांक गांव के पास एक्सप्रेसवे से शामली और मेरठ को जोड़ने वाले इंटरचेंज तथा सर्विस रोड का काम पूरा नहीं हो सका है। सर्विस लेन और इंटरचेंज पर सिर्फ मिट्टी डालकर उसे समतल किया गया है। लगभग 20 मीटर सड़क भी अधूरी मिली। मौके पर मौजूद कुछ कर्मचारी काम में लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठेकेदार आशू का कहना है किसी भी हालत में एक्सप्रेसवे दिसंबर या जनवरी तक नहीं खुल सकता। फरवरी तक चालू होने की उम्मीद है।
गोगवान जलालपुर: गोलचक्कर और इंटरचेंज दोनों अधूरे
यहां शामली–गोरखपुर एक्सप्रेसवे को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित गोलचक्कर का काम अभी शुरू ही नहीं हो सका है।
इंटरचेंज पर भी सिर्फ मिट्टी का काम हुआ है। बीच–बीच में सड़क उखड़ी पड़ी मिली, जिससे साफ है कि अभी काफी काम बाकी है।
ख्यावड़ी गांव : दो माह का काम और बाकी
ख्यावड़ी गांव के पास एक्सप्रेसवे पर सड़क निर्माण अधूरा है।
कर्मचारियों ने बताया यहां कम से कम एक महीने का काम और बाकी है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे के शुरू होने से यह होगा फायदा
शामली के लांक से यदि कोई दिल्ली जाना चाहता है तो हाईवे के माध्यम से मात्र एक घंटे में पहुंच सकेगा। पहले लोगों को दिल्ली तक पहुंचने में करीब ढाई घंटे का समय लगता था। लांक से देहरादून भी एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा। पहले शामली से देहरादून तक जाने में ढाई घंटे से अधिक का समय लगता था।
शामली जिले में यहां बनाए जा रहे इंटरचेंज- लांक, बुटराडा, ख्यावड़ी
-
ये बोले लोग
एक्सप्रेसवे का काम जल्द पूरा कर इसे जनता के लिए खोल देना चाहिए। निर्माण में बहुत देरी हो रही है।
— सुनील सैनी, मुल्लापुर
अभी तक एक्सप्रेसवे चालू हो जाना चाहिए था। इसके खुलने से दिल्ली और देहरादून जाना आसान होगा।
— अजीम राव, भैसानी
निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक्सप्रेसवे चालू होने से रोजगार भी बढ़ेंगे।
— विशाल सैनी, हसनपुर
बहुफसली जमीन पर एक्सप्रेसवे की दीवार खड़ी कर दी गई है। इससे गांवों के रास्ते बंद हो गए हैं और बारिश में पानी भरने की समस्या भी बढ़ गई है।
— रजत कुमार
शामली में 34 किलोमीटर में एक्सप्रेसवे की लंबाई
यह एक्सप्रेसवे जनपद के जिन गांवों से होकर गुजरता है, उनमें शामिल हैं- बुटराड़ा, चूनसा, गोगवान जलालपुर, हसनपुर लुहारी, कैड़ी, कांजरहेड़ी, कासमपुर, मोरमाजरा, बाबरी, बंतीखेड़ा, इस्लामपुर भैसानी, भाजू, भिक्का माजरा, खानपुर, खेड़ी पट्टी, ख्यावड़ी, लांक, नागल, नसीरपुर, रायपुर आदि। कुल 34 किलोमीटर का हिस्सा शामली जनपद में आता है।
वर्जन
एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है। आगामी 15 जनवरी तक निर्माण पूरा कराकर इसे चालू कर दिया जाएगा। - राजन पांडे, साइट इंजीनियर, एनएचएआई बागपत
