जाटों के अहम रोल से सुपरहिट हुईं इकरा: खापों के गढ़ में भरपूर मिले वोट, चौंकाने वाले हैं बूथों के आंकड़े
Shamli News : इकरा हसन की जीत में जाटों ने भी अहम रोल निभाया है। बूथों के आंकड़ों से पता चला है कि इकरा हसन को खापों के गढ़ में भी भरपूर वोट मिले हैं।

विस्तार
देशभर में चर्चित कैराना लोकसभा सीट पर गठवाला, बत्तीसा और कालखंडे खाप भी चुनाव में खास अहमियत रखती हैं। इन तीनों खापों के गांवों में भी सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने भरपूर वोट हासिल किए। गठवाला खाप के कुछ बूथों पर तो इकरा भाजपा प्रत्याशी से आगे निकल गई। यही कारण रहा कि सपा प्रत्याशी 69116 मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं।

गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में रालोद का खासा प्रभाव माना जाता है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की तर्ज पर कैराना में भी सपा प्रत्याशी ने खापों के गांवों में अच्छी खासी सेंध लगाई।
थानाभवन विधानसभा के बत्तीसा खाप के गांव राझड़ के बूथ 46 पर इकरा ने 145, प्रदीप चौधरी ने 267, बूथ 47 पर इकरा ने 316 तो प्रदीप ने 239 मत प्राप्त किए। यहां पर इकरा ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को मात दी।
इसके अलावा खाप के गांव भैंसवाल, गोहरनी, सिलावर, पुरमाफी, यारपुर में इकरा हसन ने काफी मत प्राप्त किए। गठवाला खाप के बहावडी गांव के बूथ 125 पर इकरा ने 111 तो प्रदीप ने 291, बूथ 126 पर इकरा ने 115 तो प्रदीप ने 245, बूथ 127 पर इकरा ने 107 तो प्रदीप ने 389 मत प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें: Video: 'राम' की जीत पर BJP नेता ने खोया होश, SP को धमकाया, बोले- औकात में रहो, अब भी सरकार हमारी है
वहीं, गांव लाक, लिसाढ़, कुड़ाना, आदमपुर के बूथों पर इकरा सेंध लगा गई। कालखंडे खाप के बनत गांव के बूथ 92 पर इकरा ने 464 तो प्रदीप ने 272 मत हासिल किए। इस बूथ पर इकरा भाजपा प्रत्याशी से आगे निकल गई। गांव सिंभालका, लिलौन में इकरा ने भाजपा प्रत्याशी को टक्कर दी।
यह भी पढ़ें: बेटियों के सामने मर्डर: अरशद की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल, खौफनाक था सीन