{"_id":"5f0a054d8ebc3e638b192e0a","slug":"make-lockdown-rules-strictly-follow-adg-shamli-news-mrt4907832127","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं : एडीजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं : एडीजी
विज्ञापन
शामली पुलिस चौकी पर थाना प्रभारी आदर्श मंडी से जानकारी लेते एसपी विनीत जायसवाल
- फोटो : SHAMLI
विज्ञापन
शामली। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने कहा कि कोराना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
शनिवार दोपहर को एडीजी राजीव सब्बरवाल मुजफ्फरनगर होते हुए शामली पहुंचे। उन्होंने बाबरी क्षेत्र में लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वे शामली पहुंचे। उन्होंने एसटी तिराहा, गुरुद्वारा तिराहा, बड़ा बाजार, फव्वारा चौक, अजंता चौक, शिव मूर्ति आदि स्थानों पर घूमकर शहर में लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्वाइंटों पर पुलिस की ड्यूटी की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती के साथ कराएं। इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी पर किसी तरह की ढील न बरतें और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल भी साथ में मौजूद रहे।
एसपी ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शुक्रवार रात को 10 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एसटी तिराहा, गुरुद्वारा तिराहा, भिक्की मोड़, फव्वारा चौक, विजय चौक, अजंता चौक पर तैनात पुलिस बल को चेक किया गया। एसपी ने बताया कि इस दौरान ड्यूटी प्वाइंट पर सभी पुलिसकर्मी वाहनों को चेक करते हुए मिले। एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि चेकिंग दौरान आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और जो वाहन बेवजह मिलता है या कोई अकारण घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की जाए। इस दौरान सीओ सिटी जितेंद्र कुमार, प्रभारी शहर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए मिले।
Trending Videos
शनिवार दोपहर को एडीजी राजीव सब्बरवाल मुजफ्फरनगर होते हुए शामली पहुंचे। उन्होंने बाबरी क्षेत्र में लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वे शामली पहुंचे। उन्होंने एसटी तिराहा, गुरुद्वारा तिराहा, बड़ा बाजार, फव्वारा चौक, अजंता चौक, शिव मूर्ति आदि स्थानों पर घूमकर शहर में लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्वाइंटों पर पुलिस की ड्यूटी की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती के साथ कराएं। इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी पर किसी तरह की ढील न बरतें और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल भी साथ में मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शुक्रवार रात को 10 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एसटी तिराहा, गुरुद्वारा तिराहा, भिक्की मोड़, फव्वारा चौक, विजय चौक, अजंता चौक पर तैनात पुलिस बल को चेक किया गया। एसपी ने बताया कि इस दौरान ड्यूटी प्वाइंट पर सभी पुलिसकर्मी वाहनों को चेक करते हुए मिले। एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि चेकिंग दौरान आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और जो वाहन बेवजह मिलता है या कोई अकारण घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की जाए। इस दौरान सीओ सिटी जितेंद्र कुमार, प्रभारी शहर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए मिले।