{"_id":"68657debf30ca24a36068144","slug":"player-died-under-suspicious-circumstances-in-delhi-shamli-news-c-26-1-smrt1048-145004-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: खिलाड़ी की दिल्ली में संदिग्ध मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: खिलाड़ी की दिल्ली में संदिग्ध मौत
विज्ञापन


बाबरी। गांव बंतीखेड़ा निवासी राष्ट्रीय खिलाड़ी रवितोष जागलान (30) की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव सुबह के समय चौथी मंजिल स्थित फ्लैट से नीचे पड़ा मिला। देर शाम गांव में गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रवितोष जागलान दिल्ली में सफरदरजंग अस्पताल के निकट छह साल से बैडमिंटन एकेडमी चला रहे थे। वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते थे। वे अपने दोस्त के साथ एकेडमी के निकट किराए के फ्लैट में चौथी मंजिल पर रहते थे। मंगलवार रात को वे खाना खाकर अपने दोस्त के साथ फ्लैट में सोए थे। सुबह वे फ्लैट में न मिलने पर दोस्त ने उनकी तलाश की। तलाश के दौरान वे फ्लैट से नीचे जमीन पर पड़े मिले।
दोस्त उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका बड़ा भाई सचिन दिल्ली पुलिस में है और मां बालेश देवी भी उनके साथ रहती है। जानकारी मिलने पर सचिन भी मौके पर पहुंचे। देर शाम को रवितोष का शव पैतृक गांव बंतीखेड़ा में लाया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। कबड्डी कोच संदीप जागलान ने बताया कि रवितोष दो बार दिल्ली राज्य की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिभाग किया था। मृतक दो भाइयों में छोटे और अविवाहित थे। बड़ा भाई सचिन की शादी दो साल पहले हुई है। उनके पिता विनोद दिल्ली पुलिस में थे। उनकी आठ साल पहले मौत हो गई थी। मृतक आश्रित कोटे में सचिन को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली थी। उनकी एक बहन निशा शादीशुदा है।
विज्ञापन
Trending Videos
रवितोष जागलान दिल्ली में सफरदरजंग अस्पताल के निकट छह साल से बैडमिंटन एकेडमी चला रहे थे। वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते थे। वे अपने दोस्त के साथ एकेडमी के निकट किराए के फ्लैट में चौथी मंजिल पर रहते थे। मंगलवार रात को वे खाना खाकर अपने दोस्त के साथ फ्लैट में सोए थे। सुबह वे फ्लैट में न मिलने पर दोस्त ने उनकी तलाश की। तलाश के दौरान वे फ्लैट से नीचे जमीन पर पड़े मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोस्त उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका बड़ा भाई सचिन दिल्ली पुलिस में है और मां बालेश देवी भी उनके साथ रहती है। जानकारी मिलने पर सचिन भी मौके पर पहुंचे। देर शाम को रवितोष का शव पैतृक गांव बंतीखेड़ा में लाया गया। इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। कबड्डी कोच संदीप जागलान ने बताया कि रवितोष दो बार दिल्ली राज्य की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिभाग किया था। मृतक दो भाइयों में छोटे और अविवाहित थे। बड़ा भाई सचिन की शादी दो साल पहले हुई है। उनके पिता विनोद दिल्ली पुलिस में थे। उनकी आठ साल पहले मौत हो गई थी। मृतक आश्रित कोटे में सचिन को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली थी। उनकी एक बहन निशा शादीशुदा है।