{"_id":"696fd35afdd19be4140b9515","slug":"reel-creator-dies-in-punjab-chaos-erupts-as-body-reaches-home-shamli-news-c-26-1-sal1002-157993-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: रील क्रिएटर की पंजाब में माैत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: रील क्रिएटर की पंजाब में माैत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
पंजाब के मानसा जिले में मरे दिलशाद का फाइल फोटो। परिजन
विज्ञापन
कांधला (शामली)। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी रील क्रिएटर दिलशाद की पंजाब के मानसा में दो दिन पूर्व कार पेड़ से टकराने के कारण मौत हो गई थी। मंगलवार को शव को गांव में सुपुर्दे खाक किया गया।
गांव गंगेरू अपनी ससुराल में रह रहा दिलशाद रविवार की रात अपनी पत्नी दिलशाना के साथ किसी निजी कार्य से पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा गया था।
दिलशाद ने पत्नी को रिश्तेदारी में छोड़ने के बाद बुढलाडा निवासी मैकेनिक सुखदीप के साथ कार में सवार होकर कबाड़ी की दुकान से सामान खरीदने निकला। मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि रविवार की रात रास्ते में कार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दिलशाद सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय था। वह अपनी पत्नी दिलशाना के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाता था। उसकी रीलों को लोग बेहद पसंद करते थे। दिलशाद के इंस्टाग्राम पर करीब 10 हजार और फेसबुक पर 16 हजार से अधिक फॉलोअर थे।
Trending Videos
गांव गंगेरू अपनी ससुराल में रह रहा दिलशाद रविवार की रात अपनी पत्नी दिलशाना के साथ किसी निजी कार्य से पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा गया था।
दिलशाद ने पत्नी को रिश्तेदारी में छोड़ने के बाद बुढलाडा निवासी मैकेनिक सुखदीप के साथ कार में सवार होकर कबाड़ी की दुकान से सामान खरीदने निकला। मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि रविवार की रात रास्ते में कार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिलशाद सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय था। वह अपनी पत्नी दिलशाना के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाता था। उसकी रीलों को लोग बेहद पसंद करते थे। दिलशाद के इंस्टाग्राम पर करीब 10 हजार और फेसबुक पर 16 हजार से अधिक फॉलोअर थे।
