{"_id":"68c712ce4d5c928df10cf130","slug":"road-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-149607-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: बारिश में उखड़ी सड़कों पर बिखरी बजरी, चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: बारिश में उखड़ी सड़कों पर बिखरी बजरी, चालक परेशान
विज्ञापन

विज्ञापन
शामली। जिले में बारिश से जहां सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी थी, वहीं सड़कें भी उखड़ गईं और जगह-जगह गड्ढे बने हैं। इससे अब बरसात थमने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
कई स्थानों पर गड्ढों में बिना तारकोल की बजरी डाल दी गई। इसके बिखरने से अब दुपहिया वाहन फिसल रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को शहर की सड़कों की पड़ताल की तो इस तरह की स्थिति सामने आई।
रेलपार बाईपास : शहर में रेलपार बाईपास पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। मुजफ्फरनगर रोड से बाईपास पर थोड़ा आगे चलते ही सड़क पर बजरी उखड़ी पड़ी हुई थी। बजरी पर तेजी से चलने वाले दुपहिया वाहन फिसलने से उनका संतुलन बिगड़ रहा था। इससे हादसा होने का खतरा बना है।
कैराना रोड मंदिर से आगे : कैराना रोड पर शिव मंदिर गुलजारी वाला से थोड़ा आगे सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। यहां पर बारिश में जलराव के कारण गहरे गड्ढे बन गए। कुछ गड्ढों में बिना तारकोल के बजरी डाल दी गई। गड्ढों में डाली गई बजरी निकलकर सड़क पर बिखर गई है। इसके साथ ही सड़क भी उखड़ने से बजरी फैली हुई है।
कैराना रोड पीएनबी के सामने : कैराना मार्ग पर पीएनबी के सामने सड़क का हाल बुरा है। सड़क टूटने से वाहन गड्ढे में गिरने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। यहां पर सड़क टूटने के साथ ही बजरी फैली हुई है। इसके अलावा शहर में कुड़ाना मोड़ पर शहीद प्रमेंद्र निर्वाल की प्रतिमा के निकट भी सड़क पर बजरी उखड़ी हुई है। रेलपार रजबहे पटरी भी टूटी पड़ी है। यह पटरी मेरठ-करनाल हाईवे और पानीपत खटीमा हाईवे को जोड़ने के लिए मिनी बाईपास का काम करती है, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Trending Videos
कई स्थानों पर गड्ढों में बिना तारकोल की बजरी डाल दी गई। इसके बिखरने से अब दुपहिया वाहन फिसल रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को शहर की सड़कों की पड़ताल की तो इस तरह की स्थिति सामने आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलपार बाईपास : शहर में रेलपार बाईपास पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। मुजफ्फरनगर रोड से बाईपास पर थोड़ा आगे चलते ही सड़क पर बजरी उखड़ी पड़ी हुई थी। बजरी पर तेजी से चलने वाले दुपहिया वाहन फिसलने से उनका संतुलन बिगड़ रहा था। इससे हादसा होने का खतरा बना है।
कैराना रोड मंदिर से आगे : कैराना रोड पर शिव मंदिर गुलजारी वाला से थोड़ा आगे सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। यहां पर बारिश में जलराव के कारण गहरे गड्ढे बन गए। कुछ गड्ढों में बिना तारकोल के बजरी डाल दी गई। गड्ढों में डाली गई बजरी निकलकर सड़क पर बिखर गई है। इसके साथ ही सड़क भी उखड़ने से बजरी फैली हुई है।
कैराना रोड पीएनबी के सामने : कैराना मार्ग पर पीएनबी के सामने सड़क का हाल बुरा है। सड़क टूटने से वाहन गड्ढे में गिरने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। यहां पर सड़क टूटने के साथ ही बजरी फैली हुई है। इसके अलावा शहर में कुड़ाना मोड़ पर शहीद प्रमेंद्र निर्वाल की प्रतिमा के निकट भी सड़क पर बजरी उखड़ी हुई है। रेलपार रजबहे पटरी भी टूटी पड़ी है। यह पटरी मेरठ-करनाल हाईवे और पानीपत खटीमा हाईवे को जोड़ने के लिए मिनी बाईपास का काम करती है, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।