Shamli: मुठभेड़ में मारे गए इनामी 50 हजार के इनामी समयदीन का बहनोई गिरफ्तार, तेलंगाना में चोरी किया माल बरामद
शामली पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश समयदीन के बहनोई उस्मान को गिरफ्तार किया है। उसके घर से तेलंगाना में व्यापारी के घर से चोरी किए गए 3 लाख रुपये नकद और 265 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए हैं।
विस्तार
शामली जनपद के कांधला थाना पुलिस ने दस दिन पहले मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार रुपये के इनामी अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश समयदीन उर्फ सामा के बहनोई उस्मान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के जेवर बरामद किए हैं।
तेलंगाना में हुई थी बड़ी चोरी
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि समयदीन उर्फ सामा ने पांच दिसंबर को तेलंगाना के जनपद नागरकुर्नूल के थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में एक व्यापारी के घर चोरी की थी। इस मामले में वहां मुकदमा दर्ज है। चोरी के बाद समयदीन ने लूटा गया माल अपने बहनोई उस्मान को सुरक्षित रखने के लिए दे दिया था।
यह भी पढ़ें: Meerut: किसानों की लड़ाई लड़ रहे डेढ़ फीट के मोहसिन, कई आंदोलनों में ले चुके हैं हिस्सा
घर से मिले नकद और सोने के जेवर
कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान उस्मान निवासी मोहल्ला नई बस्ती, मुस्तफाबाद कांधला को गिरफ्तार किया। उसके घर से 3,02,400 रुपये नकद और 265 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए, जो तेलंगाना चोरी से जुड़े हैं।
कैसे पहुंचा पुलिस आरोपी तक
एसपी के अनुसार, आरोपी उस्मान ने पूछताछ में बताया कि आठ दिसंबर को समयदीन ने उसे दिल्ली से करनाल बॉर्डर के पास बिडौली बुलाया था। वहीं समयदीन ने उसे रुपये और जेवर सौंपते हुए कहा था कि वह एक और वारदात करने जा रहा है और बाद में यह माल वापस ले लेगा। उसी रात समयदीन पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
29 मुकद का था हिस्ट्रीशीटर
एसपी ने बताया कि समयदीन उर्फ सामा के खिलाफ शामली, सहारनपुर, कर्नाटक, तेलंगाना और राजस्थान के जयपुर में डकैती, लूट और चोरी के कुल 29 मुकदमे दर्ज थे। वह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय अपराधी था।
ये बरामद हुए जेवर
दो बड़े कंगन, दो छोटे कंगन, एक अंगूठी, एक स्प्रिंगनुमा अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, एक मंगलसूत्र का लॉकेट, एक हार मय लॉकेट, एक हार मय सफेद मोती, एक गले की चेन, एक मांग टीका, दो इंच लंबाई की एक लड़ी मय हुक, दो मोती लंबाई लगभग 2 इंच), मोती का एक हार, मंगलसूत्र काले मोती व सफेद रंग के लॉकेट सहित।
