Shamli: ईख के खेत में मिला युवक का गोली लगा शव, पास ही पड़ा था 315 बोर का तमंचा
कैराना के भूरा-बराला इलाके में युवक परवेज( 30) का गोली लगा शव ईख के खेत में मिला। शव के पास 315 बोर का तमंचा और आधार कार्ड भी बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है; मामला आत्महत्या या अन्य कोणों से जांच में।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कैराना में भूरा और बराला के बीच जंगल में स्थित अंकुर (निवासी कंडेला) के ईख के खेत में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परवेज (30 वर्ष) निवासी राणा माजरा, थाना सनौली, जनपद पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई।
सूचना मिलने पर बराला निवासी हारून ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 3 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
पास में मिला तमंचा, आधार कार्ड, कारतूस का खोखा फंसा मिला
शव के बराबर में 315 बोर का तमंचा, मृतक का आधार कार्ड, और तमंचे में फंसा हुआ कारतूस का खोखा मिला है। इससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
मृतक के दोस्त जोनू ने बताया कि परवेज अविवाहित था और दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता हाशिम की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ हेमंत कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।
एएसपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक पर हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज हैं। मामले में आत्महत्या की संभावना है, लेकिन जांच जारी है और सभी पहलू खंगाले जा रहे हैं।
