{"_id":"693bfbddbe101a641100df36","slug":"shamli-girlfriend-with-expensive-hobbies-earning-less-became-a-doctor-as-a-thief-this-story-will-shock-you-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: महंगे शौक वाली गर्लफ्रेंड, कमाई पड़ रही थी कम, इसी चक्कर में चोर बन गया डॉक्टर, दंग कर देगी ये कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: महंगे शौक वाली गर्लफ्रेंड, कमाई पड़ रही थी कम, इसी चक्कर में चोर बन गया डॉक्टर, दंग कर देगी ये कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:56 PM IST
सार
एमएसके रोड पर मैकेनिक मनोज कुमार की दुकान से 1.14 लाख रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस ने जांच की तो डॉक्टर अनुज कुमार समेत दो आरोपी पकड़े गए। उनके पास से नगदी और चोरी की दो बाइकें बरामद हुईं।
विज्ञापन
अनुज कुमार और दूसरा आरोपी सन्नी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आदर्श मंडी थाना पुलिस ने बाइक मैकेनिक की दुकान से 1.14 लाख रुपये से भरा बैग चोरी करने के आरोप में निजी पशु चिकित्सक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 1.11 लाख रुपये और चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि निजी पशु चिकित्सक पर गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए कर्ज हो गया था। कर्ज उतारने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी।
Trending Videos
आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में एमएसके रोड पर मनोज कुमार निवासी गांव धनैना की बाइक की मरम्मत करने की दुकान है। बुधवार को उसकी दुकान से एक लाख 14 हजार रुपये से भरा बैग चोरी हो गया था। बाइक मैकेनिक ने पुलिस को नकदी से भरा बैग चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी सुमित शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि आदर्श मंडी थाना पुलिस ने गांव गोहरपुर निवासी दो आरोपियों अनुज कुमार उर्फ पांडे व सन्नी उर्फ अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बाइक मैकेनिक की दुकान से चोरी किए गए एक लाख 11 हजार रुपये और चोरी की दो बाइक बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीन हजार रुपये खाने पीने में खर्च हो गए।
एएसपी के मुताबिक, आरोपी अनुज कुमार निजी पशु चिकित्सक का कार्य करता है और अविवाहित है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड है, जिसके शौक पूरे करने और ऑनलाइन गेम खेलने में करीब आठ लाख रुपये कर्ज हो गया था।
कर्ज उतारने के लिए उसने अपने साथी सन्नी के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। सन्नी पहले ईंट भट्ठे पर काम करता था और अब माली का काम कर रहा था। उनसे बरामद बाइकों में एक बाइक रेलवे स्टेशन के निकट से और दूसरी सहारनपुर रोड स्थित एकेडमी के बाहर से चोरी की थी। इसके अलावा बाइक मैकेनिक की दुकान से उन्होंने रुपयों से भरा बैग चोरी किया था।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े आरोपी
बाइक मैकेनिक मनोज ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता दुकान पर उसे एक लाख रुपये देकर गए थे और 14 हजार रुपये उसकी दुकान के थे। उन्होंने एक दुकान से सरिया खरीदा था। उस दुकानदार को ये रुपये देने थे। दोनों आरोपी उसकी दुकान पर बाइक की मरम्मत कराने आए थे।
बाइक मैकेनिक मनोज ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता दुकान पर उसे एक लाख रुपये देकर गए थे और 14 हजार रुपये उसकी दुकान के थे। उन्होंने एक दुकान से सरिया खरीदा था। उस दुकानदार को ये रुपये देने थे। दोनों आरोपी उसकी दुकान पर बाइक की मरम्मत कराने आए थे।
उनके सामने ही उसने रुपये गिनकर बैग में रखे थे। इसी बीच एक आरोपी ने मौका पाकर बैग चोरी कर लिया और दूसरा आरोपी बाइक स्टार्ट खड़ा किए खड़ा रहा। दोनों आरोपी बाइक से कुड़ाना मार्ग की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की।
