{"_id":"694014d18959e9f8d201f33f","slug":"shamli-mother-and-seven-year-old-son-fell-from-the-tempo-after-being-hit-by-a-buffalo-buggy-both-died-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: भैंसा बुग्गी की टक्कर लगने पर टेंपो से गिरी मां और सात साल का बेटा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: भैंसा बुग्गी की टक्कर लगने पर टेंपो से गिरी मां और सात साल का बेटा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 15 Dec 2025 07:32 PM IST
सार
कैराना रोड पर गल्लो अपने बेटे को लेकर टेंपो से लौट रही थी। पशु पैंठ के निकट हादसा हो गया। परिजनों ने सोमवार सुबह दोनों को सुपुर्देखाक कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर पशु पैठ के निकट भैंसा बुग्गी में टक्कर लगने पर टेंपो सवार मां-बेटा की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया। परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना नहीं दी है।
Trending Videos
शामली शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलंदरशाह पंसारियान निवासी गल्लो अपने सात वर्षीय बेटे माहिर के साथ रविवार को रिश्तेदारी में कैराना गई थी। देर रात में मां-बेटा टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे। जब टेंपो कैराना रोड पर पशु पैठ के निकट पहुंचा तो भैंसा बुग्गी से टकरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर लगने से टेंपो में सवार मां-बेटा सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोग घायल मां-बेटे को निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों के शव घर ले गए। सोमवार सुबह शवों को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया। इस संबंध में एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि यह मामला जानकारी नहीं है और न ही परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई सूचना दी गई है।
ये भी देखें...
Meerut: दोस्त की शादी में दिल्ली से आए युवकों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, दूल्हा हुआ बेसुध
