{"_id":"671bb79cd3e91afc930521f8","slug":"shamli-news-rakesh-tikait-said-look-whatever-salman-khan-did-is-wrong-he-should-apologize-2024-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: राकेश टिकैत बोले, देक्खो जी सलमान खान ने किया तो गलत ही है, बिश्नोई समाज से माफी मांग लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: राकेश टिकैत बोले, देक्खो जी सलमान खान ने किया तो गलत ही है, बिश्नोई समाज से माफी मांग लें
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 25 Oct 2024 08:52 PM IST
सार
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पराली जलाने पर रोक लगा रही है। बगैर पराली के चावल कैसे पैदा होगा। पराली के निस्तारण का उपाय सरकार को बताना चाहिए।
विज्ञापन
शामली में राकेश टिकैत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान के बाद शुक्रवार को उनके भाई राकेश टिकैत ने भी सलमान खान को बिश्नोई, हिंदू समाज और देश से माफी मांगने की बात कही।
Trending Videos
कार्यक्रम में राकेश टिकैत और मंचासीन अतिथि।
- फोटो : अमर उजाला
शामली में प्रेस वार्ता के दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बिश्नोई समाज काले हिरण से बहुत प्यार करता है। सलमान खान को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें देश माफ करेगा। वहीं, केंद्र सरकार को कहा कि यह व्यापारियों का गैंग है, वह ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे बड़े व्यापारियों को लाभ हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाज्जू कट से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
भाकियू के शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन के लिए शामली पहुंचे राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता में कहा कि अगर भाज्जू कट मिलता है तो क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उद्योग धंधे विकसित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।
भाकियू के शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन के लिए शामली पहुंचे राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता में कहा कि अगर भाज्जू कट मिलता है तो क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उद्योग धंधे विकसित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।
बगैर पराली चावल कैसे पैदा होगा, सरकार बताए टेक्नोलॉजी
उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर को पंजाब के किसानों ने पराली को लेकर बंद का आह्वान किया है। सरकार पराली पर रोक लगा रही है। मांग करते हैं कि बगैर पराली के चावल कैसे पैदा होगा। हमें सरकार टेक्नॉलोजी बता दे। पराली का निस्तारण सरकार को करना चाहिए। यदि कोई किसान पराली को जला भी लेता है, तो प्रदूषण होता है। मगर इसका उपाय सरकार बताए, किसान नहीं। हम उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि धान कम रेट में बिक रहा है, रेट बढ़ने चाहिए। भाज्जू कट को लेकर कहा कि जिलाधिकारी किसानों की बात सरकार तक पहुंचा दें। जब कट से लोग उतरेंगे, तो यहां उद्योग धंधे विकसित होंगे और क्षेत्र का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर को पंजाब के किसानों ने पराली को लेकर बंद का आह्वान किया है। सरकार पराली पर रोक लगा रही है। मांग करते हैं कि बगैर पराली के चावल कैसे पैदा होगा। हमें सरकार टेक्नॉलोजी बता दे। पराली का निस्तारण सरकार को करना चाहिए। यदि कोई किसान पराली को जला भी लेता है, तो प्रदूषण होता है। मगर इसका उपाय सरकार बताए, किसान नहीं। हम उस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि धान कम रेट में बिक रहा है, रेट बढ़ने चाहिए। भाज्जू कट को लेकर कहा कि जिलाधिकारी किसानों की बात सरकार तक पहुंचा दें। जब कट से लोग उतरेंगे, तो यहां उद्योग धंधे विकसित होंगे और क्षेत्र का विकास होगा।