{"_id":"6781254ddaa4adf3ec003648","slug":"shamli-punjab-national-bank-manager-arrested-for-embezzlement-of-rs-5-5-lakh-spent-the-loan-amount-2025-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: 5.5 लाख के गबन में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर गिरफ्तार... लोन की रकम जमा करने के बजाय कर दी खर्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: 5.5 लाख के गबन में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर गिरफ्तार... लोन की रकम जमा करने के बजाय कर दी खर्च
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 10 Jan 2025 07:19 PM IST
सार
विजय प्रताप सिंह ने मैनेजर अनिल सोनकर को बैंक लोन चुकाने के लिए रुपये दिए थे, जिनका मैनेजर ने गबन कर लिया। आरोपी मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र का रहने वाला है।
विज्ञापन
आरोपी बैंक मैनेजर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थानाभवन में लोन की पांच लाख की राशि का गबन करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पीएनबी के मैनेजर अनिल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पूर्व में भी गबन के आरोप लग चुके हैं।
Trending Videos
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि 4 मई को थानाभवन के नोजली गांव के रहने वाले विजय प्रताप सिंह द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अनिल सोनकर को बैंक लोन चुकाने के लिए पांच लाख 50 हजार रुपये की धनराशि दी गई थी। आरोपी मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप था कि मैनेजर ने राशि को जमा नहीं किया। रुपयों का गबन कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने गबन कर रुपये खर्च कर दिए।
पुलिस ने आरोपी मैनेजर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी गबन कर चुका है। एसपी ने थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।
पुलिस ने आरोपी मैनेजर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी गबन कर चुका है। एसपी ने थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।