{"_id":"691f6173f79308f42a063457","slug":"bijli-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-153948-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: तीन बिजलीघरों की जल्द होगी क्षमता वृद्धि, कैराना में नया बिजलीघर बनेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: तीन बिजलीघरों की जल्द होगी क्षमता वृद्धि, कैराना में नया बिजलीघर बनेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले के लोगों को बिजली संकट से राहत दिलाने को ऊर्जा निगम प्रयासरस है। नोजल, दुल्लाखेड़ी और झिंझाना रोड शामली के बिजलीघर की क्षमता जल्द ही बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही कैराना देहात में नया बिजलीघर बनाने की तैयारी भी तेजी से की जा रही है।
जिले के कई लोगों ने शिकायत की थी कि बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम होने के कारण उन्हें लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार बिजली गुल होने के कारण लोगों को दैनिक जीवन में परेशानी उठानी पड़ती है।
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत नोजल बिजलीघर को 5 से 10 केवीए, दुल्लाखेड़ी को 5 से 10 केवीए और झिंझाना रोड शामली को 10 से 15 केवीए में बढ़ाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कैराना देहात में नए बिजलीघर के लिए पहले प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल सकी। अब नया प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।
Trending Videos
जिले के कई लोगों ने शिकायत की थी कि बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम होने के कारण उन्हें लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार बिजली गुल होने के कारण लोगों को दैनिक जीवन में परेशानी उठानी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके तहत नोजल बिजलीघर को 5 से 10 केवीए, दुल्लाखेड़ी को 5 से 10 केवीए और झिंझाना रोड शामली को 10 से 15 केवीए में बढ़ाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कैराना देहात में नए बिजलीघर के लिए पहले प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिल सकी। अब नया प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।