{"_id":"693035a80594b7879d0f6cb6","slug":"shamli-teenage-girl-was-given-poisonous-substance-for-protesting-against-rape-father-made-allegation-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: दुष्कर्म का विरोध करने पर किशोरी को पिलाया जहरीला पदार्थ, पिता ने पड़ोसी पर लगाया सनसनीखेज आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: दुष्कर्म का विरोध करने पर किशोरी को पिलाया जहरीला पदार्थ, पिता ने पड़ोसी पर लगाया सनसनीखेज आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:35 PM IST
सार
कांधला के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूरा परिवार शादी में गया था। घर पर बेटी अकेली थी, तभी आरोपी युवक घर में घुस आया। जब परिवार घर पहुंचा, तो किशोरी गंभीर हालत में तड़प रही थी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया। पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार को वह परिवार सहित शादी समारोह में गया हुआ था और घर पर उसकी 14 वर्षीय पुत्री अकेली थी। आरोप है कि तभी परिवार की गैरमौजूदगी में पड़ोसी युवक उसके घर में घुस गया और उसकी अकेली पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से जहरीला पदार्थ भी पिला दिया। पीड़ित जब अपने परिवार सहित घर पर आया तो उसकी बेटी बेहोश पड़ी हुई थी। परिजन आनन-फानन में शामली के निजी अस्पताल में ले गए। किशोरी की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पर उसका इलाज जारी है और हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित पिता ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
