{"_id":"694bb50e7b9a1c13680e51f1","slug":"shamli-to-meet-the-expenses-of-three-girlfriends-he-became-a-thief-and-took-training-with-foreigners-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: तीन गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए चोर बना फिजियोथेरेपिस्ट, विदेशियों के साथ लेता था ये ट्रेनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: तीन गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए चोर बना फिजियोथेरेपिस्ट, विदेशियों के साथ लेता था ये ट्रेनिंग
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:10 PM IST
सार
बनत पीएचसी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह अपनी महिला मित्रों के खर्चे पूरे करने के लिए चोरी करता था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आदर्श मंडी पुलिस ने कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक निजी प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करने की बात स्वीकार की है।
Trending Videos
एएसपी सुमित शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि 8 दिसंबर की रात पीएचसी बनत से चोरों ने जांच मशीन, बीपी इंस्ट्रूमेंट, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरा, प्रिंटर सहित बड़ी मात्रा में सामान चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में पीएचसी के फार्मासिस्ट आदेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मंगलवार को सेहटा फ्लाईओवर के निकट से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आसिफ निवासी गांव भौराखुर्द, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर और सचिन निवासी मोहल्ला विजयनगर, दिल्ली रोड, सदर बाजार, जनपद सहारनपुर बताए।
पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि वह गांव भाजू में फिजियोथेरेपी का निजी क्लीनिक चलाता है और उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। उनके शौक पूरे करने के लिए वह साथी सचिन के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। 8 दिसंबर की रात पीएचसी बनत से सामान चोरी कर उसे कार में रखकर पानीपत में बेचने की तैयारी कर रहा था।
56 देशों के लोगों के साथ लेता था ऑनलाइन ट्रेनिंग
थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आसिफ पिछले करीब एक माह से 56 देशों के लोगों के साथ रोज सुबह ऑनलाइन अश्लील काम करने की ट्रेनिंग लेता था और इसकी वीडियो भी बनाता था। उसके मोबाइल से कुछ वीडियो बरामद हुई हैं। इस पहलू की भी जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आसिफ पिछले करीब एक माह से 56 देशों के लोगों के साथ रोज सुबह ऑनलाइन अश्लील काम करने की ट्रेनिंग लेता था और इसकी वीडियो भी बनाता था। उसके मोबाइल से कुछ वीडियो बरामद हुई हैं। इस पहलू की भी जांच की जा रही है।
ऑपरेशन करने का करता था दावा
एएसपी ने बताया कि आरोपी खुद को फिजियोथेरेपिस्ट बताकर पथरी समेत कई बीमारियों के ऑपरेशन करने का दावा करता था। एक माह में चार ऑपरेशन करने की बात भी उसने स्वीकार की है। साथ ही पिछले करीब दस माह से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। उसने कहां-कहां चोरी की, इसकी भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: मीनाक्षी चौक नहीं, अब 'अटल चौक' कहिएगा जनाब, जानें कबसे बदला जाएगा नाम
एएसपी ने बताया कि आरोपी खुद को फिजियोथेरेपिस्ट बताकर पथरी समेत कई बीमारियों के ऑपरेशन करने का दावा करता था। एक माह में चार ऑपरेशन करने की बात भी उसने स्वीकार की है। साथ ही पिछले करीब दस माह से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। उसने कहां-कहां चोरी की, इसकी भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: मीनाक्षी चौक नहीं, अब 'अटल चौक' कहिएगा जनाब, जानें कबसे बदला जाएगा नाम
