{"_id":"694b9640e857642b95019164","slug":"up-wife-murdered-by-cutting-with-hammer-and-chisel-in-baghpat-surrendered-after-reaching-police-station-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बागपत में हथौड़ा-छैनी से काटकर पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, प्रॉपर्टी के विवाद में वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बागपत में हथौड़ा-छैनी से काटकर पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, प्रॉपर्टी के विवाद में वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 12:59 PM IST
सार
Baghpat News: खेकड़ा में रमनपाल ने अपने ममेरे भाई के साथ रह रही पत्नी संगीता को मार डाला। संगीता ने रमन पाल का दिया हुआ मकान ममेरे भाई के नाम कर दिया था।
विज्ञापन
बरामद हथौड़ा-छैनी और जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खेकड़ा में हथौड़ा और छैनी मारकर पति रमन पाल ने अपनी पत्नी संगीता (50) की हत्या कर दी और खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया। महिला ने अपने पति को बिना बताए पति का दिया हुआ मकान ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया था। अन्य संपत्ति भी राजीव के नाम करना चाहती थी, इससे गुस्साए पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
Trending Videos
मूल रूप से जिला गाजियाबाद का रहने वाला रमन पाल (55) खेकड़ा स्थित गांव जलालाबाद में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। रमन पाल ने रामपुर की शाह गार्डन कॉलोनी में दो वर्ष पहले मकान खरीदा था और अपनी पत्नी संगीता के नाम कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रमन पाल जलालाबाद में रहता था और उसकी पत्नी संगीता अपने ममेरे भाई राजीव के घर में खेकड़ा में रह रही थी। संगीता ने शाह गार्डन कॉलोनी वाले मकान को ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया था। इसका पता चलने पर पति रमन पाल ने विरोध किया। संगीता ने कहा कि वह अपने नाम बाकी प्रॉपर्टी भी राजीव के नाम करेगी। इस बात को लेकर रमन पाल भड़का हुआ था।
बुधवार सुबह करीब आठ बजे रमन पाल खेकड़ा पहुंच गया, जहां संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। रमन ने संगीता को बुरी तरह पीटा। उसके सिर, गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद धारदार हथियार से उसके गले पर भी वार किया। संगीता की चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी।
वहीं रमन पाल सीधा थाने पहुंचा और बोला कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो संगीता लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पास ही खून सना हथौड़ा और छैनी पड़ी थी। उसके हाथ की एक उंगली जमीन पर कटी पड़ी थी। फॉरेंसिक टीम ने भी आकर जांच की और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
दोनों के हैं दो बच्चे
रमन पाल का एक बेटा प्रदीप और एक बेटी आरजू है। दोनों की शादी हो चुकी है। बेटा मेरठ के लोहिया नगर में ट्रक चलाता है। जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा का कहना है कि महिला की बेटी आरजू को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। रमन पाल को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी देखें...
हनीट्रैप कांड: शादीशुदा शशि बातों की जादूगर, बिना चेहरा दिखाए फोन कॉल पर ही फंसा लिया पशु व्यापारी, मचा बवाल
रमन पाल का एक बेटा प्रदीप और एक बेटी आरजू है। दोनों की शादी हो चुकी है। बेटा मेरठ के लोहिया नगर में ट्रक चलाता है। जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा का कहना है कि महिला की बेटी आरजू को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। रमन पाल को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी देखें...
हनीट्रैप कांड: शादीशुदा शशि बातों की जादूगर, बिना चेहरा दिखाए फोन कॉल पर ही फंसा लिया पशु व्यापारी, मचा बवाल
