{"_id":"694b754b8ccb5686910f1335","slug":"namo-obscenity-in-india-train-operator-made-the-video-of-a-loving-couple-viral-report-on-three-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नमो भारत में अश्लीलता: ट्रेन ऑपरेटर ने वायरल किया था प्रेमी युगल का वीडियो, युवक-युवती समेत तीन पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नमो भारत में अश्लीलता: ट्रेन ऑपरेटर ने वायरल किया था प्रेमी युगल का वीडियो, युवक-युवती समेत तीन पर रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:38 AM IST
सार
Meerut News: मेरठ-दिल्ली रूट पर चलने वाली रैपिड ट्रेन नमो भारत में युवक-युवती का बेहद अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में ट्रेन ऑपरेटर रिषभ कुमार को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नमो भारत ट्रेन के कोच में अश्लीलता करने वाले युवक-युवती और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर रिषभ कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीडियो वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, नमो भारत की मेंटेनेंस एजेंसी डीबीआरआरटीसी के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने मुरादनगर थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि बीती 24 नवंबर की शाम दुहाई से मुरादनगर के बीच ट्रेन में लगे कैमरे में युवक-युवती अश्लील कृत्य करते देखे गए। ट्रेन के ऑपरेटर रिषभ कुमार ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कृत्य से नमो भारत की छवि धूमिल हुई है। साथ ही लोगों में अश्लील कृत्य करने वाले युवक-युवती के प्रति रोष व्याप्त है। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि तहरीर के आधार पर वीडियो में दिख रहे अज्ञात युवक-युवती के साथ ही ट्रेन ऑपरेटर के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
ये भी देखें...
Meerut obscene videos case: आर्टिफिशियल ज्वैलरी दुकानदार, ऑनलाइन बेचता था बच्चों के अश्लील वीडियो, मिली जमानत
ये भी देखें...
Meerut obscene videos case: आर्टिफिशियल ज्वैलरी दुकानदार, ऑनलाइन बेचता था बच्चों के अश्लील वीडियो, मिली जमानत
