{"_id":"694badd3fa3bec8ea90adc7a","slug":"up-inspector-of-hapur-crime-branch-caught-red-handed-taking-bribe-of-rs-4-lakh-in-meerut-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ में 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा हापुड़ क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर, मर्डर केस में मांगे थे रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ में 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा हापुड़ क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर, मर्डर केस में मांगे थे रुपये
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:39 PM IST
सार
Meerut News: बागपत के रिछपाल हत्याकांड की जांच हापुड़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के पास थी। महेंद्र सिंह हत्या के केस से दो आरोपियों के नाम निकालने के लिए चार लाख की रिश्वत मांग रहा था।
विज्ञापन
आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और शिकायतकर्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विजिलेंस की टीम ने हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को चार लाख की रिश्वत लेते मेरठ के रोहटा रोड से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बागपत में हुई एक हत्या के मामले में दो आरोपियों के नाम मुकदमे से निकालने के लिए रिश्वत मांग रहा था।
Trending Videos
बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गोटखा गांव निवासी लोकेश बैसला ने बुधवार को बताया कि उन्होंने 2021 में गांव के ही रिछपाल से लगभग दो बीघा जमीन खरीदी थी। कुछ दिन बाद रिछपाल का शव गांव में ही पेड़ पर लटका मिला था। रिछपाल के परिजनों ने धारा सिंह, मनोज व अजय पाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके 10 दिन बाद केस को हापुड़ ट्रांसफर कर दिया गया। वर्तमान में हत्या के मुकदमे की जांच हापुड़ क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र जांच अधिकारी है। लोकेश का आरोप है कि इंस्पेक्टर महेंद्र ने अजय पाल व मनोज का नाम मुकदमे से निकलवाने के लिए चार लाख रुपये की मांग की। इसकी शिकायत लोकेश ने विजिलेंस टीम से की थी।
बुधवार को विजिलेंस टीम में जाल बिछाकर रोहटा रोड से महेंद्र को रिश्वत के पैसों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। बताया गया कि रोहटा रोड पर ही महेंद्र सिंह का मकान है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर महेंद्र के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज करा रही है। गंभीरता से मामले की जांच की जाएगी।
ये भी देखें...
UP: बागपत में हथौड़ा-छैनी से काटकर पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, प्रॉपर्टी के विवाद में वारदात
ये भी देखें...
UP: बागपत में हथौड़ा-छैनी से काटकर पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, प्रॉपर्टी के विवाद में वारदात
