{"_id":"694b6e62f694bf59e900c638","slug":"hotel-owner-was-extorted-for-rs-one-crore-his-cousin-and-his-female-friend-have-been-arrested-in-meerut-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'एक करोड़ दे दो, नहीं तो...', मलेशिया से आया फोन; चचेरे भाई ने महिला दोस्त ने इसलिए मांगी रंगदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'एक करोड़ दे दो, नहीं तो...', मलेशिया से आया फोन; चचेरे भाई ने महिला दोस्त ने इसलिए मांगी रंगदारी
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:21 AM IST
सार
मेरठ में होटल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चचेरा भाई और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ साजिश रचकर मलेशिया से फोन कराया।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में हाईवे स्थित एक होटल संचालक विपिन नैन से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर परिवार की हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में विपिन के चचेरे भाई श्रद्धापुरी निवासी प्रवेश उर्फ छोटू व उसकी महिला मित्र ज्योति को नंगलाताशी डिवाइडर रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।
वहीं जांच में सामने आया है कि मलेशिया में बैठे राहुल ने फोनकर होटल संचालक से रंगदारी मांगी थी। पुलिस इस मामले में राहुल और उसके साथी किठौर निवासी अर्चित चपराणा की तलाश कर रही है।
बागपत के सरूपुर कलां गांव निवासी विपिन जैन ने 15 दिसंबर को थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त है और लगभग 10 साल से अधिक समय से रोहटा रोड के नारायण गार्डन में परिवार के साथ रह रहे हैं।
सेवानिवृत्त होने के बाद से वह हाईवे पर एक होटल चला रहा है। विपिन ने बताया कि 15 दिसंबर की दोपहर उसके नंबर पर राहुल नाम के व्यक्ति का फोन आया। आरोप है कि राहुल ने उससे एक करोड़ रुपये देने का कहा। इसके साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर परिवार की हत्या करने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस राहुल की तलाश में लग गई थी।
Trending Videos
वहीं जांच में सामने आया है कि मलेशिया में बैठे राहुल ने फोनकर होटल संचालक से रंगदारी मांगी थी। पुलिस इस मामले में राहुल और उसके साथी किठौर निवासी अर्चित चपराणा की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत के सरूपुर कलां गांव निवासी विपिन जैन ने 15 दिसंबर को थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त है और लगभग 10 साल से अधिक समय से रोहटा रोड के नारायण गार्डन में परिवार के साथ रह रहे हैं।
सेवानिवृत्त होने के बाद से वह हाईवे पर एक होटल चला रहा है। विपिन ने बताया कि 15 दिसंबर की दोपहर उसके नंबर पर राहुल नाम के व्यक्ति का फोन आया। आरोप है कि राहुल ने उससे एक करोड़ रुपये देने का कहा। इसके साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर परिवार की हत्या करने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस राहुल की तलाश में लग गई थी।
पुलिस ने राहुल के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि फोन मलेशिया से किया गया था। पुलिस को राहुल ने जब राहुल की कॉल डिटेल खंगाली तो उसमें विपिन के चचेरे भाई प्रवेश उर्फ छोटू नंबर मिला। पुलिस ने नंबर के आधार पर मंगलवार को नंगलाताशी में डिवाइडर रोड से आरोपी प्रवेश और उसकी महिला मित्र ज्योति को पकड़ लिया।
रुपयों की जरूरत थी इसलिए रची साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवेश ने बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने दोस्त अर्चित से संपर्क किया था। अर्चित ने मलेशिया में रह रहे अपने साथी राहुल से संपर्क किया और विपिन को फोन कराकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवेश ने बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने दोस्त अर्चित से संपर्क किया था। अर्चित ने मलेशिया में रह रहे अपने साथी राहुल से संपर्क किया और विपिन को फोन कराकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी।
पुलिस आरोपी राहुल को मलेशिया से मेरठ प्रत्यारोपण की तैयारी कर रही है। वहीं अर्चित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जल्द अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
