{"_id":"694b898b03ce6118b5012bc1","slug":"meerut-weather-today-fog-cleared-early-in-the-morning-sunshine-came-out-pollution-became-a-burden-on-breath-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: सुबह के समय जल्दी छंटा कोहरा, धूप निकली, प्रदूषण बना सांसों पर बोझ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: सुबह के समय जल्दी छंटा कोहरा, धूप निकली, प्रदूषण बना सांसों पर बोझ
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 12:04 PM IST
सार
सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ रही है, जबकि दो दिन से धूप के कारण अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पूरे माह मौसम शुष्क बना रहेगा, प्रदूषण भी रहेगा।
विज्ञापन
बुधवार को धूप से मिली राहत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को सुबह के समय कोहरा जल्दी छंट गया और धूप निकल आई, लेकिन प्रदूषण बढ़ गया है। इस कारण हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन कुछ कम महसूस हुई।
Trending Videos
वाहनों के धुएं, औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल के कारण वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। शहर के कई इलाकों में सुबह और देर शाम धुंध-सी छाई रही, जिससे सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में प्रदूषक कणों की अधिकता के चलते आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। लोगों को सुबह के समय टहलने से बचने, मास्क का प्रयोग करने और आवश्यक न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषण में फिलहाल खास राहत मिलने के आसार कम हैं। प्रशासन की ओर से प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।
