{"_id":"676d0200c4424ba8e70e8418","slug":"shamli-two-parties-clashed-in-kandhla-police-station-over-the-ownership-rights-of-the-cat-2024-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: बिल्ली पर मालिकाना हक को लेकर कांधला थाने में भिड़े दो पक्ष... फिर इस रोचक तरीके से हुआ फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: बिल्ली पर मालिकाना हक को लेकर कांधला थाने में भिड़े दो पक्ष... फिर इस रोचक तरीके से हुआ फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 26 Dec 2024 12:43 PM IST
सार
दो बहनों ने थाने में आकर तहरीर दी कि उनकी बिल्ली को एक युवक ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने उस युवक को बिल्ली के साथ थाने बुला लिया।
विज्ञापन
बिल्ली के साथ उसका मालिक औरंगजेब।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांधला थाने में एक बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर दो घंटे हंगामा चला। बिल्ली पर अपनी दावेदारी जताकर दो पक्ष पुलिस के सामने ही थाने में उलझ गए। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को बिल्ली का नाम पुकारने को कहा। नाम पुकारते ही बिल्ली औरंगजेब के पास चली गई। पुलिस ने औरंगजेब को ही बिल्ली का असली मालिक मानते हुए उसकी सुपुर्दगी में दे दिया।
Trending Videos
बुधवार को नगर के मोहल्ला मौलानान निवासी शकील की दो पुत्री तान्या और सोनिया थाने पहुंचीं और तहरीर देकर बताया कि राजस्थान नस्ल की उनकी बिल्ली कई दिन पूर्व गुम हो गई थी। उसे तलाश करने का प्रयास किया मगर पता नहीं लग सका। अब उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है कि गंगेरु के रहने वाले औरंगजेब ने उनकी बिल्ली चुराई है, बिल्ली उसी के पास है। पुलिस ने औरंगजेब को बिल्ली के साथ थाने बुलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
औरंगजेब मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। औरंगेजब परिवार के साथ थाने पर बिल्ली को लेकर पहुंचा। औरंगजेब ने पुलिस को बिल्ली अपनी बताई। कहा कि वह उसे राजस्थान से लेकर आया था। बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने तान्या और औरंगजेब को बिल्ली का नाम पुकारने को कहा। तय किया गया कि नाम पुकराने पर बिल्ली जिसके पास जाएगी, वह असली मालिक होगा।
तान्या ने जो-जो कहकर बिल्ली को पुकाराते हुए अपने पास बुलाया, मगर वह नहीं आई। इसके बाद औरंगजेब ने मैक्स नाम लेते हुए बिल्ली को बुलाया। तुरंत ही बिल्ली उसके पास चली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह के आधार पर औरंगजेब को ही मालिक मानते हुए बिल्ली को उसकी सुपुर्दगी में दे दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।