कैराना। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर बाजार में प्रदर्शन किया। सभी ने पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनाए जाने की मांग की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव राजकुमार चौहान के नेतृत्व में बुधवार को सुबह 11 बजे सभी अधिवक्ता कचहरी परिसर में इकट्ठा हुए। सभी अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर बंद कर दिए। इसके बाद अधिवक्ता रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला लगाकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी अधिवक्ता पानीपत-खटीमा राजमार्ग से होते हुए पालिका मार्केट के सामने से मुख्य चौक बाजार में पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बैंच व अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। चौक बाजार में व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को अपना समर्थन दिया। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुरजोर तरीके से पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनवाए जाने की मांग की है।
बार एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनवाए जाने की मांग करीब 50 साल से चली आ रही है, लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। यह मांग पूरी कराने के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि यह मांग आम जनता व व्यापारियों सहित सभी वर्गों के हितों में लाभकारी है। पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनने के बाद सभी को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सकेगा। सभी ने अधिवक्ताओं के संघर्ष में अपना समर्थन देने का वादा किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता इंतजार अहमद, ब्रह्मसिंह, शैलेंद्र चौधरी, खड़क सिंह चौहान, शगुन मित्तल, शफक्कत खान, नीरज चौहान, प्रमोद चौहान व व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रदीप गोयल, विपुल जैन, राकेश वर्मा, संजय राजवंशी व रामकुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।