{"_id":"693f013ddaba501a8203ba7b","slug":"strike-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155567-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: वेतन कटौती से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: वेतन कटौती से नाराज संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन
चौसाना बिजलीघर पर धरने पर बैठे संविदा कर्मी । संवाद
विज्ञापन
झिंझाना। 24 बिजलीघरों में तैनात 245 संविदा कर्मचारियों के वेतन में करीब चार हजार रुपये की कटौती से कर्मचारियों में नाराजगी है। रविवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे और प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने बताया कि चौसाना, झिंझाना और ऊन समेत सभी बिजलीघरों में तैनात लाइनमैन और एसएसओ के वेतन से समान रूप से कटौती की गई है। इसके साथ ही अकुशल श्रेणी के कर्मचारियों का 1700 रुपये और कुशल श्रेणी के कर्मचारियों का 2000 रुपये प्रतिमाह पीएफ पिछले तीन महीनों से जमा नहीं किया गया है।
वेतन कटौती और लंबित पीएफ के विरोध में चौसाना बिजलीघर पर कर्मचारी एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए कटौती वापस करने तथा लंबित पीएफ जमा कराने की मांग की। प्रदर्शन में लाइनमैन रामपाल, रामकुमार, चरण सिंह, किरणपाल, मदन, रवि कुमार, दीपक और जगत सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि कार्य बहिष्कार के दौरान सभी लाइनें और बिजली आपूर्ति नियमित रूप से चालू रहेगी, लेकिन अन्य कार्य नहीं होंगे। विद्युत संविदा यूनियन के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी तरह जायज है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
वहीं, एसडीओ साहब सिंह ने बताया कि कंपनी के ठेकेदारों को वेतन कटौती के मामले में कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कटौती की गई राशि कर्मचारियों के खातों में डाल दी जाएगी।
Trending Videos
कर्मचारियों ने बताया कि चौसाना, झिंझाना और ऊन समेत सभी बिजलीघरों में तैनात लाइनमैन और एसएसओ के वेतन से समान रूप से कटौती की गई है। इसके साथ ही अकुशल श्रेणी के कर्मचारियों का 1700 रुपये और कुशल श्रेणी के कर्मचारियों का 2000 रुपये प्रतिमाह पीएफ पिछले तीन महीनों से जमा नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेतन कटौती और लंबित पीएफ के विरोध में चौसाना बिजलीघर पर कर्मचारी एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए कटौती वापस करने तथा लंबित पीएफ जमा कराने की मांग की। प्रदर्शन में लाइनमैन रामपाल, रामकुमार, चरण सिंह, किरणपाल, मदन, रवि कुमार, दीपक और जगत सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि कार्य बहिष्कार के दौरान सभी लाइनें और बिजली आपूर्ति नियमित रूप से चालू रहेगी, लेकिन अन्य कार्य नहीं होंगे। विद्युत संविदा यूनियन के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी तरह जायज है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
वहीं, एसडीओ साहब सिंह ने बताया कि कंपनी के ठेकेदारों को वेतन कटौती के मामले में कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कटौती की गई राशि कर्मचारियों के खातों में डाल दी जाएगी।
