{"_id":"68ed51e7fc7fc895fe0acac8","slug":"the-municipal-board-meeting-lasted-seven-hours-amid-uproar-shamli-news-c-26-1-sal1001-151603-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: हंगामे के बीच सात घंटे चली पालिका की बोर्ड बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: हंगामे के बीच सात घंटे चली पालिका की बोर्ड बैठक
विज्ञापन

विज्ञापन
सभासदों के विरोध से कई प्रस्ताव हुए निरस्त, सबह 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम 6 बजे तक चली
फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
कैराना। नगर पालिका चेयरमैन हाजी शमशाद अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सभासदों के विरोध के चलते कई प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम 6 बजे तक चली। पूरे दिन चले हंगामे के बीच मीडिया प्रतिनिधियों को बैठक कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
पालिका सभाकक्ष में बैठक की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन कुछ ही देर बाद जनहित के विपरीत प्रस्तावों पर सभासदों ने आपत्ति जताई। हंगामा बढ़ने पर चेयरमैन को कई प्रस्ताव स्थगित करने पड़े। बैठक में नगर सीमा अंतर्गत आने वाले सभी मार्गों का परिलेख रजिस्टर तैयार करने हेतु न्यूनतम कोटेशन 6,457 रुपये प्रति किलोमीटर दर से स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार छड़ियान मैदान पर केवल एक मेला आयोजित कराने, नगर पालिका में बैनामे के आधार पर नाम दर्ज कराने के लिए 5 लाख रुपये की संपत्ति पर 1,000 रुपये की दर से टैक्स निर्धारण और शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलवाने के लिए 19 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति जैसे प्रस्ताव पारित किए गए।
हालांकि पालिका क्षेत्र का ड्रोन और सेटेलाइट सर्वे कराने का प्रस्ताव पास नहीं हो सका। सभासदों के विरोध के कारण कई अन्य प्रस्ताव भी निरस्त कर दिए गए। बैठक के दौरान पारदर्शिता पर सवाल उठे, जब मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। सभाकक्ष के द्वार पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि उन्हें अंदर किसी को प्रवेश न देने के निर्देश मिले हैं।
बैठक समाप्त होने के बाद ईओ समीर कुमार कश्यप ने कहा कि कुछ प्रस्तावों पर सहमति नहीं बन सकी। देर होने के कारण प्रेस नोट मंगलवार को जारी किया जाएगा।

फोटो समाचार
संवाद न्यूज एजेंसी
कैराना। नगर पालिका चेयरमैन हाजी शमशाद अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सभासदों के विरोध के चलते कई प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए। सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक शाम 6 बजे तक चली। पूरे दिन चले हंगामे के बीच मीडिया प्रतिनिधियों को बैठक कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
पालिका सभाकक्ष में बैठक की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन कुछ ही देर बाद जनहित के विपरीत प्रस्तावों पर सभासदों ने आपत्ति जताई। हंगामा बढ़ने पर चेयरमैन को कई प्रस्ताव स्थगित करने पड़े। बैठक में नगर सीमा अंतर्गत आने वाले सभी मार्गों का परिलेख रजिस्टर तैयार करने हेतु न्यूनतम कोटेशन 6,457 रुपये प्रति किलोमीटर दर से स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार छड़ियान मैदान पर केवल एक मेला आयोजित कराने, नगर पालिका में बैनामे के आधार पर नाम दर्ज कराने के लिए 5 लाख रुपये की संपत्ति पर 1,000 रुपये की दर से टैक्स निर्धारण और शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलवाने के लिए 19 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति जैसे प्रस्ताव पारित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि पालिका क्षेत्र का ड्रोन और सेटेलाइट सर्वे कराने का प्रस्ताव पास नहीं हो सका। सभासदों के विरोध के कारण कई अन्य प्रस्ताव भी निरस्त कर दिए गए। बैठक के दौरान पारदर्शिता पर सवाल उठे, जब मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। सभाकक्ष के द्वार पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि उन्हें अंदर किसी को प्रवेश न देने के निर्देश मिले हैं।
बैठक समाप्त होने के बाद ईओ समीर कुमार कश्यप ने कहा कि कुछ प्रस्तावों पर सहमति नहीं बन सकी। देर होने के कारण प्रेस नोट मंगलवार को जारी किया जाएगा।