{"_id":"6941ad0df42c79e31f07b61d","slug":"traffic-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155721-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: अंडरपास में गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉला फंसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: अंडरपास में गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉला फंसा
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाभवन। नगर के ऊन मार्ग पर बने अंडरपास में गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्राॅला फंस गया, जिससे मार्ग दो घंटे बाधित रहा। ग्रामीणों ने एआरटीओ से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थानाभवन के ऊन-मार्ग पर स्थित खानपुर अंडरपास में मंगलवार को गन्ने से लदा एक ट्रैक्टर ट्राॅला फंस गया, इसके चलते मार्ग लगभग दो घंटे तक जाम रहा। जाम के चलते ग्रामीणों को अन्य मार्ग से होकर कई किलोमीटर लंबे रास्ते से होकर गुजरना पड़ा। लगभग दो घंटे बाद दूसरे ट्रैक्टर से ट्रैक्टर-ट्राॅला को खींचकर बाहर निकाल गया। ग्रामीण नरेश, मेनपाल, रमेश व शमशाद आदि का कहना था कि क्षेत्र के गांव खेड़ा गदाई, खानपुर, मंटी, हसनपुर, पलठेडी आदि पर लगे गन्ना सेंटरों से बजाज शुगर मिल को ट्रैक्टर-ट्राॅला व ट्रक में गन्ना भरकर लाए जाते हैं, जो भाड़ा बचाने के चक्कर में ओवरलोड भरकर ले जाते हैं।
ट्रैक्टर -ट्रॉला में बहुत ऊंचाई तक गन्ने को भरकर लाया जा रहा है, जिसके चलते यह ट्रैक्टर ट्राली अंडरपास के लिंटर में फंस जाते हैं। दो दिन पूर्व भी ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर गांव रसीदगढ़ में बिजली के तार व खंबे टूट गए थे, जिसमें तारों के ट्रैक्टर पर गिर जाने से करंट दौड़ गया था। ट्रैक्टर चालक ने कूद कर जान बचाई थी। इससे पहले बाइक सवार एक युवक की ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी।
Trending Videos
थानाभवन के ऊन-मार्ग पर स्थित खानपुर अंडरपास में मंगलवार को गन्ने से लदा एक ट्रैक्टर ट्राॅला फंस गया, इसके चलते मार्ग लगभग दो घंटे तक जाम रहा। जाम के चलते ग्रामीणों को अन्य मार्ग से होकर कई किलोमीटर लंबे रास्ते से होकर गुजरना पड़ा। लगभग दो घंटे बाद दूसरे ट्रैक्टर से ट्रैक्टर-ट्राॅला को खींचकर बाहर निकाल गया। ग्रामीण नरेश, मेनपाल, रमेश व शमशाद आदि का कहना था कि क्षेत्र के गांव खेड़ा गदाई, खानपुर, मंटी, हसनपुर, पलठेडी आदि पर लगे गन्ना सेंटरों से बजाज शुगर मिल को ट्रैक्टर-ट्राॅला व ट्रक में गन्ना भरकर लाए जाते हैं, जो भाड़ा बचाने के चक्कर में ओवरलोड भरकर ले जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक्टर -ट्रॉला में बहुत ऊंचाई तक गन्ने को भरकर लाया जा रहा है, जिसके चलते यह ट्रैक्टर ट्राली अंडरपास के लिंटर में फंस जाते हैं। दो दिन पूर्व भी ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर गांव रसीदगढ़ में बिजली के तार व खंबे टूट गए थे, जिसमें तारों के ट्रैक्टर पर गिर जाने से करंट दौड़ गया था। ट्रैक्टर चालक ने कूद कर जान बचाई थी। इससे पहले बाइक सवार एक युवक की ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई थी।
