सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Two years, five Mahapanchayats, ten talks, still no cut

भाज्जू कट पर हंगामा: दो साल, पांच महापंचायत, 10 वार्ता, फिर भी नहीं मिला कट, जानें आखिर क्या कहता है प्रशासन?

संवाद न्यूज एजेंसी, शामली Updated Fri, 25 Oct 2024 01:54 PM IST
सार

शामली में दिल्ली देहरादून हाईवे पर किसानों को तमाम पंचायतों, महापंचायतों और वार्ताओं के बावजूद कट नहीं मिल सका है। गुरुवार को किसानों ने फिर से यहां महापंचायत की और तीखे तेवर दिखाए। किसानों ने प्रशासन को साफ चेतावनी दे डाली कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

विज्ञापन
Two years, five Mahapanchayats, ten talks, still no cut
पदयात्रा में शामिल किसानों का काफिला। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो साल में पांच महापंंचायत और दस बार हुई वार्ता के बाद भी दिल्ली- देहरादून हाईवे पर किसानों को भाज्जू गांव में कट नहीं मिल सका है। किसानों का कहना है कि हर बार प्रशासन वार्ता के लिए तो आगे आता है मगर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता।
Trending Videos


भाज्जू में कट के विरोध के चलते हाईवे पर काम पूरा न होने से एनएचएआई के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। निर्माण एजेंसी पर काम पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शामली क्षेत्र में इस हाईवे पर एक किमी का कार्य अधूरा पड़ा है। कट की मांग पिछले दो साल से भाकियू और किसानों की ओर से की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एनएचएआई सर्विस लेन कर रही ऑफर, किसान नहीं कर रहे स्वीकार
तत्कालीन मुजफ्फरनगर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान भाज्जू और राजपुर छाजपुर में कट मांग के समर्थन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मिल चुके हैं। एनएचएआई किसानों को हाईवे के बराबर में सर्विस लेन देने को तैयार है, जिसे किसान स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि अब तक पांच बार महापंचायत और दस वार्ता डीएम, एडीएम और अन्य अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है मगर समाधान नहीं किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही काम शुरू होता है तो 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाईवे का लोकार्पण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टली बड़ी दुघर्टना: सहारनपुर में अनाज से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मेरठ में भी हुआ हादसा

गठित कमेटी करेगी वार्ता, जल्द होगा समाधान : एसडीएम
एसडीएम हामिद हुसैन भी महापंचायत में किसानों से वार्ता करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि खाप चौधरी और किसान नेता एक कमेटी गठित कर लें। कमेटी से एक या दो दिन में वार्ता की जाएगी। इसके बाद समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

किसानों से जल्द ही कट को लेकर वार्ता की जाएगी। इसके बाद हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। -अरविंद कुमार चौहान, डीएम शामली

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed