भाज्जू कट पर हंगामा: दो साल, पांच महापंचायत, 10 वार्ता, फिर भी नहीं मिला कट, जानें आखिर क्या कहता है प्रशासन?
शामली में दिल्ली देहरादून हाईवे पर किसानों को तमाम पंचायतों, महापंचायतों और वार्ताओं के बावजूद कट नहीं मिल सका है। गुरुवार को किसानों ने फिर से यहां महापंचायत की और तीखे तेवर दिखाए। किसानों ने प्रशासन को साफ चेतावनी दे डाली कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
विस्तार
भाज्जू में कट के विरोध के चलते हाईवे पर काम पूरा न होने से एनएचएआई के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। निर्माण एजेंसी पर काम पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शामली क्षेत्र में इस हाईवे पर एक किमी का कार्य अधूरा पड़ा है। कट की मांग पिछले दो साल से भाकियू और किसानों की ओर से की जा रही है।
एनएचएआई सर्विस लेन कर रही ऑफर, किसान नहीं कर रहे स्वीकार
तत्कालीन मुजफ्फरनगर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान भाज्जू और राजपुर छाजपुर में कट मांग के समर्थन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मिल चुके हैं। एनएचएआई किसानों को हाईवे के बराबर में सर्विस लेन देने को तैयार है, जिसे किसान स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि अब तक पांच बार महापंचायत और दस वार्ता डीएम, एडीएम और अन्य अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है मगर समाधान नहीं किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही काम शुरू होता है तो 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाईवे का लोकार्पण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टली बड़ी दुघर्टना: सहारनपुर में अनाज से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मेरठ में भी हुआ हादसा
गठित कमेटी करेगी वार्ता, जल्द होगा समाधान : एसडीएम
एसडीएम हामिद हुसैन भी महापंचायत में किसानों से वार्ता करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि खाप चौधरी और किसान नेता एक कमेटी गठित कर लें। कमेटी से एक या दो दिन में वार्ता की जाएगी। इसके बाद समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
किसानों से जल्द ही कट को लेकर वार्ता की जाएगी। इसके बाद हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। -अरविंद कुमार चौहान, डीएम शामली